आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए कुछ नया लेकर आया है. इस बार बैंक ने अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए चार नए मोबाइल बैंकिंग ऐप्‍स लॉन्‍च किए हैं. बैंक उपभोक्‍ता आईसीआईसीआई स्‍टोर ऐप के जरिए आसानी से आईसीआईसीआई समूह के सभी मोबाइल एप्‍स डाउनलोड कर सकते हैं.

क्या होगा ऐप्स में
नए ऐप्स के तहत ग्राहक बिना बैंक की ब्रांच जाए लेनदेन और वीडियो कॉल के जरिए सर्विस एक्जेक्यूटिव से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा, उपभोक्ता अपने मोबाइल फोन के जरिए पिछले 30 दिन के अपने लेनदेन का ब्यौरा देख सकते हैं.
कहां से होगा डाउनलोड
बैंक के नए ऐप्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किए जा सकते हैं. आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक यह ऐप जल्द ही एप्पल स्टोर पर भी उपलब्ध हो जाएंगे. ऐप्स लांच के मौके पर आईसीआईसीआई बैंक की एमडी एवं सीएमडी चंदा कोचर ने कहा कि नए ऐप्स के जरिए हम अपने ग्राहकों को अपने बैंक के साथ परस्पर संवाद करने का एक अलग तरह का अनुभव उपलब्ध कराएंगे.
आगे भी नई तकनीक कराएंगे उपलब्ध
एमडी चंदा कोचर ने कहा कि वह और उनका बैंक अपने ग्राहकों को वैश्विक स्तर की बैंकिंग सेवाओं का अनुभव कराने के लिए भविष्य में भी उन्हें नई तकनीकी सोल्यूशन उपलब्ध कराते रहेंगे. बैंक इंटरनेट, मोबाइल, टैब और टच बैंकिंग सहित अन्य तरह के ग्राहकों को नई तरह की बैंकिंग सेवाओं का विकल्प उपलब्ध कराने का हमेशा प्रयास करेंगे.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma