देश में सरकारी बैंकों के ATM ट्रांजैक्‍शन की लिमिट के बाद अब प्राइवेट बैंक भी अपने कस्‍टमर्स को तगड़ा झटका देने की तैयार में हैं. देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक ICICI अगले साल एक जनवरी से बचत खाता धारकों के लिये अपने ATM रेट्स में बढ़ोत्‍तरी की घोषणा की है.

क्या है नया नियम
बैंक ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि कस्टमर्स ICICI बैंक के एटीएम पर सिर्फ 5 बार ही फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, जिसमें वित्तिय या गैर वित्तीय उपयोग शामिल है. बैंक ने कहा कि फ्री लिमिट के बाद कस्टमर्स को सेवा कर के अलावा 20 रुपये प्रति वित्तिय लेन-देन के आधार पर उपयोग करना होगा. वही दूसरी ओर जब यह गैर-वित्तिय उपयोग के लिये 8.50 रुपये का भुगतान करना होगा.
एटीएम मामला रहा है विवादास्पद
गौरतलब है कि एटीएम के उपयोग का मुद्दा बेहद विवादास्पद रहा है क्योंकि बैंकों को एक दूसरे को अंतर-संबद्धता के लिए शुल्क अदा करना होता है. इसके अलावा पिछले साल बंगलुरू में एटीएम पर हुई लूट जैसी घटनाओं के बाद परिचालन शुल्क बढ़ गया जिससे लेन-देन शुल्क पर चर्चा शुरू हो गई है. गैर-मेट्रो क्षेत्रों में उपयोग के संबंध में ग्राहक गैर-ICICI बैंक के एटीएम का प्रति माह पांच बार मुफ्त उपयोग कर सकेंगे जिसके बाद शुल्क लगेगा.
मेट्रो शहर की सीमा हुई 3
देश के छह मेट्रो शहर- मुंबई, नयी दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू और हैदराबाद - में ICICI बैंक के अलावा दूसरे बैंक के एटीएम में प्रति माह वित्तीय या गैर-वित्तीय मुफ्त उपयोग की संख्या घटाकर तीन कर दी गई है जिसके बाद ग्राहक को वित्तीय लेन-देन के लिए 20 रुपए और गैर-वित्तीय लेन-देन के लिए 8.50 रुपए खर्च करने होंगे.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari