रियल इमोशंस के डिजिटल एक्सप्रेशन के लिए iFeelclub ने डिजिटल ऐज में बड़ी ही इनटैलिजेंटली उन क्लासिक ग्रीटिंग्स को डिजिटल वर्लड में ब्लैंड किया है.


डिजिटल वर्ल्ड में ट्रेडिशनल ग्रीटिंग्स की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए iFeelclub ने इन वीडियो कार्डस को डिज़ाइन किया है. अगर आपको लगता है कि वैलेंटाइन पर आप अपने टेक सैवी पार्टनर को यूज़ुअल कार्ड्स और फ्लार्स नहीं देना चाहते हैं तो आपके लिए iFeelclub के वीडियो ग्रीटिंग्स एक अच्छा ऑपशन है. इन पर्सनलाइस्ड ग्रीटिंग्स से आप लाइवली और एनटरटेनिंग तरीके से अपने मैसेज को अपने लव्ड वन तक पहुंचा सकते हैं.  आप 3D ऐनिमेटेड स्टोरी टेलिंग की हेल्प से बहुत ही क्रिएटिव तरीके से अपनी रोमैंटिक फीलिंग्स को एक्सप्रेस कर सकते हैं. हमेशा फीलिंग्स एक्सप्रेस करने के लिए शब्द समझ नहीं आते या आमने सामने कहने में हिचकिचाहट होती है. इन ग्रीटिंग्स की हेल्प से आप अपने पार्टनर के लिए अपनी केयर, कंसर्न, इमोशंस, पैशन सब बड़ी आसानी से उन तक कंवे कर सकते हैं.
यूज़र्स iFeelclub साइट पर जाकर इन कार्डस का प्रीव्यू देख कर ट्रायल सर्विस ले सकते हैं. ट्रायल पैकेज कंप्लीट होने के बाद यूज़र को कम से कम Rs. 49 का नॉमिनल पैकेज लेना होगा.


मोबाइल यूज़ के बढ़ते ट्रैंड को देखते हुए iFeelclub ने अपनी मोबाइल साइट बनाई है ताकि लोग चलते फिरते कहीं से भी अपने लव्ड वन को वीडियो ग्रीटिंग्स भेज सके और वो लोग उन्हें कभी भी कहीं से ऐक्सेस कर सकें. iPhone यूज़र्स इसे iPhone App Greet Hub के थ्रू भी ऐक्सेस कर सकते हैं.ज़रूरी नहीं है कि आप इन वीडियो मेसेजस को अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर ही सेन्ड और रिसीव करें. आप इन मेसेजेस को अपने मोबाइल पर देख कर कहीं भी सेंड कर सकते हैं. ये हाई डेफेनिशन वीडियो उन सभी मोबाइल्स में कंपैटिबल होगा जिसमें GPRS सर्विस ऐक्टिवेटेड होगी.

Posted By: Surabhi Yadav