खबर है कि खुदरा महंगाई दर लगातार बढ़ती जा रही है. इसके बावजूद औद्योगिक उत्‍पादन के आंकड़े भी लगातार बेहतरी की ओर इशारा कर रहे हैं. नवंबर महीने में औद्योगिक उत्‍पादन के आंकड़ों में 3.8 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई लेकिन वहीं खुदरा महंगाई पर दबाव बढ़ा है.

क्या है जानकारी
मिली जानकारी पर गौर करें तो दिसंबर महीने की खुदरा महंगाई दर पांच फीसदी के स्तर पर जा पहुंची है. गौरतलब है कि बीते नवंबर महीने में खुदरा महंगाई दर 4.38 फीसद थी. वहीं चालू वित्त वर्ष में अप्रैल और नवंबर के दौरान औद्योगिक उत्पादन की बढ़ोतरी दर 2.2 फीसदी ही रही.
कहां-कहां हुई कितनी बढ़ोतरी
सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो नवंबर 2014 में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी बिजली के उत्पादन में मात्र 10 फीसद ही रही. इसी के साथ खनन में 3.4 पर्सेंट, मैन्यूफैक्चरिंग में 3 पर्सेंट, बेसिक गुड्स में 7 पर्सेंट, कैपिटल गुड्स में 6.5 पर्सेंट, इंटरमीडिएट गुड्स में 4.3 पर्सेंट और कंज्यूमर नॉन ड्यूरेबल गुड्स में 6 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है.  
और क्या कहते हैं आंकड़े
अन्य आंकड़ों पर गौर करें तो इस दौरान नवंबर महीने में कंज्यूमर ड्यूरेबल और कंज्यूमर गुड्स का प्रदर्शन काफी नकारात्मक रहा. यहां बताते चलें कि कंज्यूमर ड्यूरेबल में 14.5 पर्सेंट तो कंज्यूमर गुड्स में 2.2 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद चालू वित्त वर्ष के अप्रैल और नवंबर के दौरान बिजली के उत्पादन में 10.7 पर्सेंट की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई, लेकिन मैन्यूफैक्चरिंग में इस दौरान बढ़ोतरी दर सिर्फ 1.1 पर्सेंट रही.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma