पाकिस्‍तान में आज एक बहुत ही रोचक घटना हुई जब एक नेता जी के कारण प्‍लेन के उड़ान में देरी के चलते पैसेंजर्स ने उस मंत्री को प्‍लेन से उतार दिया. हालांकि जैसे ही यह घटना हुई इसके कुछ ही घंटो बाद इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया.


पूर्व गृहमंत्री हैं रहमान मलिकयह मामला पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की फ्लाइट पीके-370 का है. इस फ्लाइट को दो सांसदो के कारण ढाई घंटे तक लेट करना पड़ा, जिससे पैसेंजर्स को काफी परेशानी हुई और उन्होंने अपना गुस्सा उन दोनों सांसदों पर उतारा. सभी पैसेंजर्स ने मिलकर नेताओं को शोर मचाकर नीचे उतार दिया. आपको बता दें कि यह फ्लाइट इस्लामाबाद से कराची जा रही थी. इसमें पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता रहमान मलिक और अन्य पार्टी के नेता रमेश कुमार वाकवानी उस फ्लाइट में जाने वाले थे. 'मलिक साहब वापस जाओ'  


जब इन नेताओं के कारण प्लेन घंटो खड़ा रखा, फिर इसके बाद जैसे ही ये नेता प्लेन में पहुंचे तो पैसेंजर्स ने हंगामा शुरू कर दिया. पैसेंजर्स ने कहा,'मलिक साहब सॉरी, आपको वापस जाना पड़ेगा. आपको इन पैसेंजर्स से माफी मांगनी पड़ेगी. आपको अपने ऊपर शर्म आनी चाहिये. आपके कारण 250 पैसेंजर्स को कष्ट उठाना पड़ा.' जिस समय यह मामला चल रहा था, तभी किसी ने इसे रिकॉर्ड कर लिया और फिर इंटरनेट पर डाल दिया. इस वीडियो में साफ पता चल रहा है कि कैसे पैसेंजर्स नेताओं का अपमान कर रहे हैं. दूसरे नेता अडे रहे

इस हंगामें के कारण रहमान मलिक तो प्लेन से दूर चले गये, लेकिन दूसरे नेता वाकवानी प्लेन में चढ़ गये और अपनी सीट पर जाकर बैठ गये, लेकिन पैसेंजर्स ने हंगामा मचाना जारी रखा और वाकवानी की लगातार हूटिंग करते रहे. हालांकि जब पैसेंजर्स ने हूटिंग करना बंद नहीं किया तो उन्हें भी मजबूरन प्लेन से उतरना पड़ा. इसके बाद पीआईए का यह विमान उन दोनों नेताओं के बिना ही उड़ गया. हालांकि एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस विलंब का कारण विमान में तकनीकी खराबी है.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari