बावजुद इसके कि पाकिस्तान का इंडिया के अगेंस्ट टैरेरिस्ट मूवमेंट को सर्पोट करना जारी है अमेरिका ने टैरेरेस्ट ग्रुप्स के अगेंस्ट एक्श‍न लेने पर पाक को गुड वर्क का सर्टिफिकेट दे फाइनेंशियल एड बढ़ाने का इरादा किया है.


अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा के इंडिया विजिट पर आने से दो वीक पहले वाशिंगटन के इस एटिट्यूड पर इंडिया ने शॉपर्ली रिएक्ट करते हुए इंडियन अथॉरिटीज ने टैरेरिज्म के अगेंस्ट लड़ाई में पाकिस्तान को एप्रिशिएट किए जाने पर इंडिया ने अपना डिस्प्लेजर शो किया है. इंडिया ने इस बिहेवियर को वर्ल्ड पीस केलिए डेंजरस माना है. अमेरिका ने पाकिस्तान को अल कायदा, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे टैरेरिस्ट ग्रुप्स के अगेंस्ट एक्शन लेने का सर्टिफिकेट दिया. अमेरिकी फॉरेन मिनिस्टर जॉन कैरी ने कैरी-लूगर बिल 2010 के अकॉर्डिंग पाकिस्तान को टेरेरिज्म के अगेंस्ट स्ट्रांग विल शो करने के नाम पर उसे फाइनेंशियल हेल्प के लिए एक्सेप्टेंस दे दी है. अमेरिका के इस डिसीजन पर स्टायर काते हुए इंडियन फॉरेन मिनिस्टरी के स्पोक्स् पर्सन ने कमेंट किया है अमेरिकी टैक्स पेअर्स के पैसे का कैसे यूज हो ये अमेरिकी सरकार का प्रिवलेज है, पर भारत इससे कतई एग्री नहीं करता कि पाकिस्तान ने लश्कर, जैश-ए-मोहम्मद  और अलकायदा जैसे ग्रुप्स के अगेंस्ट एक्शन में और उनके हाइड आउट्स पर अटैक करने के लिए स्ट्रांग स्टेपप्स लिए हैं.
इंडिया ने अफगानिस्तान में उर्दू और पंजाबी बोलने वाले टैरेरिस्टस की अफगानिस्तान में बढ़ती एक्टिविटीज का भी इश्यू भी रेज किया. फॉरेन मिनिस्टरी के स्पोक्सपर्सन सैय्यद अकबरुद्दीन ने कहा कि ऐसे टेरकरिस्ट ग्रुप्स इंडिया सहित अफगानिस्तान की हेल्प में लगी इंटरनेशनल कम्युनिटी के लिए थ्रेट बन चुके हैं. अमेरिकी फॉरेन मिनिस्टर कैरी ने एड सर्टिफिकेट पर साइन करने के बाद एक्सपेक्ट किया है कि प्रेसिडेंट ओबामा भी जल्दी ही इसे अपनी एक्सेंप्टेंस दे देंगे. इस डिफेंस पॉलिसी पर साइन से पाकिस्तान को 532 मिलियन डॉलर की एड मिल रही है. अमेरिकी कांग्रेस से 2010 में पास केरी-लुगार बिल के अंडर पाकिस्तान को 1.5 अरब डॉलर पर इयर नॉन मिलेट्री अमेरिकी हेल्प मिल सकती है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth