अपने इंडिया विजिट के तीसरे दिन यूएस प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने नई दिल्‍ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में भाषण के दौरान फिल्‍म दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे का डायलॉग दोहराकर मौजूद लोगों को हैरानी में डाल दिया.


ओबामा वहां मौजूद स्टूडेंट्स व एक्टीविस्ट्स को संबोधित कर रहे थे. उन्होनें आदित्य चोपड़ा की फिल्म का डायलॉग दोहराते हुए कहा, 'सेनोरिटा, बड़े-बड़े देशों में'. इसके बाद तो पूरा हॉल ही तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. आइए आप भी अपने डीडीएलजे ज्ञान को जरा दोहरा लीजिए इस फिल्म के दस चुनिंदा संवादों के साथ. तो शुरू करें...1. आखिर एक हिंदुस्तानी ही हिंदुस्तानी के काम आएगा2. फेल होना और पढ़ाई न करना, ये हमारे परिवार की परंपरा है3. तुम्हारी आंखें मुझे मेरी दादीमां की याद दिलाती हैं4. इट्स ओके सेनोरिटा, बड़े बड़े देशों में, छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं


5. अगर ये पोस्टकार्ड मेरे घर पहुंचा तो मेरे पॉप्स को लगेगा मैं भगवान को प्यारा हो गया6. अगर वो मुझे प्यार करती है, तो पलटेगी. पलट...पलट...पलट7. जो शादी वाले घर में सेवा करते हैं उसे सुंदर दुल्हन मिलती है8. कोई भी उल्लू का पट्ठा सिर्फ एक अंगूठी पहनाकर तुमको मुझसे नहीं छीन सकता

9. तो क्या हुआ अगर मैंने झूठ सिर्फ तुम्हें पाने के लिए कहा था? तो क्या हुआ अगर तुम्हारे चेहरे के सिवा मुझे कोई और चेहरा दिखाई नहीं देता? तो क्या हुआ अगर तुम्हारे नाम के सिवा मुझे कोई और नाम याद नहीं रहता? तो क्या हुआ अगर ये आवारा तुम्हें दीवानों की तरह प्यार करता है? प्यार सब कुछ तो नहीं होता न.10. जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी

<a href="http://polldaddy.com/poll/8612232/" mce_href="http://polldaddy.com/poll/8612232/">'डीडीएलजे' ने छोड़ी ऐसी छाप कि याद रह गए ये डॉयलाग्स...ओबामा को तो 'सेनोरिटा' पसंद है...आपका फेवरेट कौन सा है?</a> Posted By: Mayank Kumar Shukla