चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी का टाइटल जीतने के लिए कांफिडेंट इंडिया और पाकिस्तान के बीच प्रेशर और एक्साइटमेंट से भरपूर सेमीफाइनल आज यानि सेटरडे को होगा.

ये मैच इसलिए भी इंर्पोटेंट है क्योंकि इसे जीत कर इंडिया 2012 चैंपियंस ट्रॉफी के ब्रांज मैडल कंप्टीशन में पाकिस्तान से मिली डिफीट का भी बदला चुकता करना चाहेगा. करेंट फॉर्म को देखते हुए इंडिया का पलड़ा भारी है और उसे होम ग्राउंड का एडवांटेज भी मिलेगा. इंडिया को थोड़ी एज इंचियोन एशियन गेम्स के फाइनल में पाकिस्तानी टीम को हराने की भी मिलेगी. हालाकि इसे पाकिस्तान के प्वाइंट ऑफ व्यू से देखें तो वो भी इस हार का बदला लेने के लिए बेकरार होगा.
इंडिया और पाकिस्तान के बीच हॉकी मैच की टसल की हिस्ट्री काफी लंबी है. दोनों ही टीमें इनिशिल सिक्स एशियन गेम्स के फाइनल में आमने सामने थीं. इंडिया और पाकिस्तान के बीच अब तक खेले गए सेवेन एशियन गेम्स फाइनल्स में से पाक टीम ने सिक्स, जबकि इंडिया ने एक बार जीत हासिल की है. दोनों कंट्रीज ने 1956 से 1964 के बीच कांटीन्यूअस तीन ओलंपिक फाइनल खेले, जिनमें इंडिया ने 2 गोल्ड मैडल जीते, जबकि एक बार पाकिस्तान को ये चांस मिला.

बहरहाल रिकॉर्ड पास्ट की बात करते हैं और प्रेजेंट परफार्मेस पर ही नए रिकॉर्ड बनते हैं, वही मैटर करती है. इसलिए सेटर डे ईवनिंग 7.30 पर होने वाले सेमीफाइनल में दोनों टीमों का एक ही टारगेट होगा फाइनल में जगह बनाना. हमेशा की तरह किसी भी इंडो-पाक मैच की तरह आज के सेमीफाइनल में भी इमोशन हाई राइड पर होंगे और प्लेयर्स भी प्रेशर में होंगे क्योंकि वे जानते हैं कि एक हार उनके अब तक के परफॉर्मेंस  पर पानी फेर देगी. सेटरडे के सेकेंड सेमीफाइनल में 13 टाइम चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का मैच जर्मनी से होगा.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Molly Seth