भारत को जोहानेसबर्ग टेस्ट में दक्षिण अफ़्रीका के विरुद्ध पहली पारी में 36 रनों की बढ़त मिल गई है.


भारत ने पहली पारी के स्कोर 280 के मुक़ाबले दक्षिण अफ़्रीका को 244 रनों पर समेट दिया. भारत की ओर से ईशांत शर्मा और ज़हीर ख़ान ने चार-चार विकेट लिए.दक्षिण अफ़्रीका ने मैच के  दूसरे दिन छह विकेट पर 213 रन बनाए थे.तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर वर्नान फ़िलैंडर ने अर्द्धशतक पूरा किया मगर 59 रनों के स्कोर पर ज़हीर की गेंद पर अश्विन ने उनका कैच लपका.गुरुवार को विकेट पर उनके साथ टिके फ़फ़ डुप्लेसिस को भी ज़हीर ने ही आउट किया. उनका कैच विकेट के पीछे धोनी के पास गया. वह 20 के निजी स्कोर पर आउट हुए.डेल स्टेन का विकेट ईशांत शर्मा को मिला. उन्होंने 10 रन बनाए जबकि मॉर्नी मॉर्केल को सात के निजी स्कोर पर फिर ज़हीर ने बोल्ड कर दिया.


भारत की ओर से तेज़ गेंदबाज़ों को ही सारे विकेट मिले. ईशांत और ज़हीर के अलावा दो विकेट मोहम्मद शमी को हासिल हुए.दक्षिण अफ़्रीका की शुरुआतइसके बाद अमला और कालिस ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन एक बार फिर ईशांत शर्मा ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया और अमला को क्लीन बोल्ड कर दिया. अमला 36 रन ही बना सके.

इस समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 130 रन था और ईशांत शर्मा ओवर कर रहे थे. अगली ही गेंद में ईशांत शर्मा ने कालिस का भी विकेट चटका दिया जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे.कालिस के बाद स्मिथ ज़हीर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. उन्होंने 68 रन बनाए.स्मिथ के बाद ड्यूमिनी भी दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें मोहम्मद शमी ने विजय के हाथों कैच आउट कराया.ड्यूमिनी के बाद एबी डिविलियर्स भी मोहम्मद शमी की गेंद का शिकार बने और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.गुरुवार को भारतीय टीम ने सिर्फ़ 25 रनों के भीतर पाँच विकेट गँवा दिए थे और इस तरह दक्षिण अफ़्रीका के विरुद्ध पहले टेस्ट में भारत की पहली पारी 280 रनों पर सिमट गई.फ़िलैंडर को कुल चार और मॉर्केल को तीन विकेट हासिल हुए.

Posted By: Subhesh Sharma