भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच दो नवंबर को कटक में खेला जाएगा. गौरतलब है कि वेतन विवाद के कारण वेस्‍टइंडीज का दौरा बीच में छोड़कर जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच यह पहला वनडे मैच है. दोनों देशों के बीच होने जा रहे एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच के लिए मेजबानी की जिम्‍मेदारी कटक को मिली है. वेस्‍टइंडीज के साथ दौरा बीच में ही रद्द होने के बाद श्रीलंका को भारत के साथ श्रृंखला में खेलने के लिए मनाया गया था.

रांची को मिली अंतिम वनडे की मेजबानी
इएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट ने श्रृंखला के कार्यक्रम को घोषित किया है और रांची को 16 नवंबर को होने वाले पांचवें व अंतिम वनडे की मेजबानी सौंपी गई है. एक वेबसाइट के अनुसार अहमदाबाद, हैदराबाद और कोलकाता में क्रमश: छह, नौ और 13 नवंबर को दूसरे, तीसरे और चौथे वनडे की मेजबानी करेंगे.
मुंबई से श्रीलंकाई टीम करेगी दौरे की शुरुआत  
गौरतलब है कि दौरे की शुरुआत श्रीलंकाई टीम मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 30 अक्टूबर को भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच के साथ करेगी. वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के अपने बोर्ड के साथ वेतन विवाद के कारण भारत दौरे से हटाने के बाद बीसीसीआई की ओर से श्रीलंका के खिलाफ इस श्रृंखला का आयोजन किया गया है. वेस्टइंडीज की टीम धर्मशाला में चौथे वनडे के बाद वापस लौट गई थी. इसके बाद टीम को एक वनडे, एक टी20 और तीन टेस्ट की श्रृंखला और खेलनी थी.
 
बीसीसीआई भी हुआ सहमत
श्रीलंका के वनडे श्रृंखला के लिए राजी होने के बाद बीसीसीआई भी अगले साल जुलाई-अगस्त में श्रीलंका का दौरा करने पर पूरी तरह से सहमत हो गया है. वहीं श्रीलंका को इससे पहले अगले साल भारत में भी खेलना था, लेकिन अब यह दौरा नहीं हो सकेगा.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma