आस्‍ट्रेलिया के मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट मैच में आस्‍ट्रेलिया ने 530 रन बनाकर भारतीय बज्‍लेबाजों को पहाड़ सा लक्ष्‍य दिया है. लेकिन भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर ने कहा कि दुर्भाग्‍य से स्मि‍थ ने अच्‍छे रन बना लिया अब भारतीय टीम भी एक बड़ा स्‍कोर खड़ा करेगी.


टीम इंडिया बनाएगी बड़ा स्कोर


आस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आस्ट्रेलियन खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को 530 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य दिया है. अब भारतीय खिलाड़ियों को इस लक्ष्य को चेज करते हुए आस्ट्रेलिया को लीड भी देनी है. इसके बाद आस्ट्रेलिया खेलना शुरू करेगी. आज के दिन भारत ने एक विकेट पर 108 रनों का स्कोर खड़ा किया. आज के खेल के बारे में बोलते हुए आर अश्चिन ने कहा, 'हम उन्हें जल्द से जल्द आउट करना चाहते थे. यह हमारी रणनीति थी. दुर्भाग्य से स्टीवन स्मिथ ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की.  वे काफी रन बनाने में सफल रहे लेकिन यदि आप पूरे मैच पर ध्यान दो तो यह इस पिच पर बहुत बड़ा स्कोर नहीं है. लग रहा है कि विकेट धीमा और सपाट हो गया है. हम एक विकेट पर 108 रन से पारी आगे बढ़ाएंगे और हम कल बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेंगे.शॉर्ट पिच बॉल्स है हैडिन की कमजोरी

आर अश्विन ने लगातार शॉर्ट पिच गेंदों के फेके जाने पर कहा,'वास्तव में हमारा मानना है कि हैडिन की वह कमजोरी है. हम अब भी मानते हैं कि यह उसकी कमजोरी है. हम अगली पारी और अगले मैच में भी उसे निशाना बनाएंगे. वह हमारे सामने बहुत अधिक सहज नजर नहीं आता. इसके साथ ही उन्होंने कहा, हमने (पुछल्ले बल्लेबाजों पर) अंकुश लगाये रखा था लेकिन आखिरी 30 या 40 मिनट में ऐसा नहीं हुआ जबकि स्मिथ हावी होकर खेलने लगा. हमें बहुत अधिक मूवमेंट नहीं मिल रहा था जिसका हम फायदा उठाते. हमने रणनीति बनायी थी कि स्मिथ बड़ा स्कोर नहीं बना पाये लेकिन उसने वास्तव में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और आखिर में तेजी दिखायी.' अश्विन ने कहा अनुशासित बॉलिंग हुईआस्ट्रेलिया की तरफ से 530 रनों का रिकॉर्ड मिलने के बाद भी अश्विन ने कहा कि भारतीय बॉलर्स ने अनुशासित गेंदबाजी की. गौरतलब है कि स्वयं आर अश्विन ने 134 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके अलावा अन्य बॉलर्स ने 100 से भी ज्यादा रन दिए लेकिन आर अश्विन ने कहा कि उनकी रणनीति सफल रही है और यह कुल मिलाकर अच्छी परफॉर्मेंस है.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra