बॉ‍क्‍सिंग इंडिया के विवादों में घिरे होने के कारण इंडियन बॉक्‍सर्स के लिए एशियाड गेम्‍स में खेलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. गौरतलब है कि बीआई और एआईबीए के बींच के विवाद में सरकार या स्‍पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया भी कुछ नही कर सकती है.


विवादों में बॉक्सिंग इंडियाबॉक्सिंग इंडिया के विवादों में घिरे होने की वजह से भारतीय मुक्केबाज एशियाड खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने से चूक सकते हैं. दरअसल बॉक्सिंग इंडिया के चुनाव समय से नही हो पा रहे हैं जिसके चलते खिलाडि़यों के लिए समस्या खड़ी हो गई है. नए शेड्यूल में बीआई के चुनाव 11 सितंबर को होने हैं. इस बारे साईं के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुधीर सेटिया ने कहा है कि भारतीय बॉक्सिंग उस स्तर पर पहुंच गई हैं जहां पर कोई भी देश हमारे खिलाडि़यों के साथ खेलने को तैयार नही है क्योंकि हमारे यहां बॉक्सिंग के लिए कोई फेडरेशन नही है. सरकार नही कर सकती हस्तक्षेप


स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के महानिदेशक जीजी थॉमसन ने कहा है कि साईं भारतीय मुक्केबाजों को विदेश में ट्रेनिंग के लिए भेजने को पूरी तरह से तैयार है. लेकिन एआईबीए के गलत व्यवहार के कारण कोई देश हमारे मुक्केबाजों को बुलाने को तैयार नही है. इस मामले में केंद्र सरकार या स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया भी कुछ नही कर सकती है. यह बॉक्सिंग इंडिया और एआईबीए के बींच का मसला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे खिलाडि़यों ने यह जानते हुए भी कि इलेक्शंस ग्लासगो खेलों के तुरंत बाद होने हैं, ग्लासगों खेलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.

चिंतित खिलाड़ी और कोचइसके साथ ही साईं के महानिदेशक ने कहा कि इंडियन बॉक्सर्स के कोच और ट्रेनर्स भी काफी चिंता में हैं. गौरतलब है कि ग्लासगो खेलों में हमारे मुक्केबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और पांच मेडल जीते हैं.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra