फेस्टिवल सीजन शुरू हो गया है हर बार हम आपको मिलाते हैं ऐसे सेलिब्रिटीज से जो अपने निराले अंदाज में त्योहार तनाते हैं लेकिन इस बार हम मिलाते है ऐसे पॉलिटिकल सेलिब्रिटीज से जो अपने स्टाइल स्टेटमेंट से आपको दे सकते हैं फेस्टिवल्स फैशन का नया मंत्रा जो इंडियन भी है ट्रेडीशनल भी और एलिगेंट भी.

कल हुए कैबिनेट रिशफल में करीब सेंवंटीन मिनिस्टर को नए विभागों की रिस्पांसिबिलटीज सौंपी गयीं। इनमें कई पर्सनेलिटीज का स्टाइल यंगस्टर्स के लिए फैशन गाइड बन सकता है। जब हिना रब्बानी खर मीडिया के सामने आती हैं तो उनके अंदाज का शोर सब ओर फैल जाता है्। आइए आपको मिलाते हैं इंडियन स्टाइलिश पॉलिटीशियंस से जिनका स्टाइल है फैशन स्टेटमेंट और आपके लिए इजीली एक्सेसेबल।

Jyotiraditya Scindia, Power Minister Age:38 यूं तो ज्योतिरादित्य सिंधिया के फादर माधवराव सिंधिया भी अपने दौर के बेहद फैशनेबल पॉलिटीशियन कहे जाते थे। लेकिन ज्योंतिरादित्यि का अंदाज कुछ जुदा है। ट्रेडिशनल और मार्डन ड्रेसिंग के मिक्स एंड मैच से उनका लुक बेहद चार्मिंग बन जाता है। स्टायलिश हैंडलूम और खादी के कुर्तों पर स्टायलिश डिजाइनर जैकेट पहने हुए दिखने वाले ज्योतिरादित्य शानदार रिस्ट वॉचेज के भी बेहद शौकीन हैं। ब्रांडेड गॉगल्स भी उन्हें कैरी करना काफी पसंद है।

Chandresh Kumari Katoch Culture Minister Age: 68 नयी कल्चर मिनिस्टर चंद्रेश कुमारी कोटच भले ही 68 इयर्स की हो गयी हों लेकिन उनका स्टाइल काफी इंप्रेसिव है। सन जैसे सफेद बालों का लो बन बना कर सिल्की ट्रेडिशनल प्रिंटेड साड़ी में ज्यादातर दिखने वाली चंद्रेश जी सचमुच बेहद रॉयल लगती हैं। अपनी रॉयल बैक ग्राउंड के हिसाब से ही चंद्रेश जी गेटअप कैरी करती हैं। कोई डाउट नहीं कि इस कैबिनेट में शामिल होने के बाद इन विंटर्स में वे सिल्क साड़ी को पूरी तरह इन कर दें।

Kumari Selja Social Justice & Empowerment Age:50 अंबाला हरियाणा से एम पी बनी कुमारी सेलजा अपनी एज से काफी कम और यंग दिखाई देती हैं। हैण्डलूम के कुर्तो पर मफलर की तरह दोहरा कर के दुप्पटे को ओढ़ने का एक अलग अंदाज उनका स्टाईल स्टेटमेंट है। सूट कैसा भी हो दुप्पटा वो इसी अंदाज में ओढ़ती हैं। उनका चेहरा मेकअप से बिलकुल खाली रहता है सिवाए एक नेचुरल से शेड की लिपस्टिक के वो बिंदी तक नहीं लगाती हैं।

 

Ranee Narah Minister of State for Tribal Affairs Age:46 आसाम के लखीमपुर से कांग्रेस एमपी रानी नारा राजनीति के मैदान पर उतरने से पहले एक जबरदस्त प्लेयर और एथलीट रही हैं। उन्होंने आसाम यूनिवर्सिटी में स्टडी करते हुए अपनी विमेंस क्रिकेट टीम की कैप्टेंसी भी की है। खेल का फिट और कंफरटेबिल ड्रेसिंग सेंस आज भी उनकी ड्रेसिंग में दिखता है ट्रेडिशनल साड़ी और उसके साथ स्टेप्स कट में स्टाइल किए हुए बाल उनकी पहचान बन चुके है। विंटर्स में आसाम की ट्रेडिशनल एंब्रॉडरी वाले शॉल्स या स्टोल को साइड में डाल कर कैरी करना उनका स्टाइल स्टेदटमेंट है।

Deepa Das Munshi Urban development minister Age:52 प्रिय रंजन दास मुंशी भले ही हास्पिटल बेड पर हों लेकिन उनकी वाइफ दीपा दास मुंशी ने उनके नाम को चर्चा में तो रखा ही खुद भी अपनी अलग पहचान कायम कर ली है। वे बेशक 52 इयर्स की हो गयी हों लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स की लेटेस्ट स्टाइल डीवा का टाइटिल उनके ही पास है। दीपा जी की शानदार हैंडलूम साड़ियां और वन रुपी क्वाइन के साइज की बिंदी आजकल टॉक ऑफ दी टाउन है। अक्सर वो अपनी ग्रेसफुल हैण्डलूम साड़ियों के साथ एथनिक ज्वेंलरी भी कैरी करती हैं। बंगाल से कांग्रेस एमपी दीपा दास, ममता बनर्जी के टफ राइवल के तौर पर मीडिया में प्रोजेक्ट़ की जा रही हैं. 

D Purandeswari  Minister of State for Commerce Age:53 आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम कांस्टिट्युएंसी से कांग्रेस की एमपी बनी डी पुरंदेश्वरी साउथ की बड़ी और स्ट्रांग पॉलिटिकल फेमिली को बिलांग करती हैं। उनके फादर टी रामाराव इंडियन पॉलिटिक्स में वेल नोन नाम है और साउथ में उनको गॉड माना जाता रहा है। पॉलिटिक्स के साथ साथ फिल्मी हिस्ट्री भी रखने वाली फेमिली होने के कारण डी पुरंदेश्वरी का अपना एक अलग स्टा्इल फंडा है। टिपिकल साउथ इंडियंस लुक्स के साथ कांजीवरम सिल्क और साउथ की चंदेरी और माहेश्वरी साड़ियां उनकी पहचान है। कोई शक नहीं कि उनकी साड़ियों का ग्लैमर पार्लियामेंट में एक अलग चमक दिखाएगा और बाकी फीमेल पार्लियामेंटेरियंस उनसे साड़ियों के लिए टिप्स लेने आयेंगे।

Dr(Smt) Kruparani Killi Minister of State Communications & Information Technology Age:46 एमबीबीएस डाक्टर रूपारानी किल्ली भी आंध्र प्रदेश से ही कांग्रेस एमपी हैं और फैशन और स्टाइल पर अच्छी पकड़ रखती हैं। उनकी स्टाइल से बंधी साड़ी और ट्रेडिशनल मंगल सूत्र उनकी पहचान है। कर्ली हेयर्स को ढीली पोनीटेल में टाई करना और सिंदूर की लाल बिंदी लगाना उनको भीड़ में भी अलग दिखाता है इंडियन कल्चर की शौकीन और फैशन कांशियस लेडीज के लिए वे एक आइडियल एग्जांपल सेट करती हैं।

 
Shashi Tharoor Minister of State Human Resource Development Age:56  विदेश में पढ़े और वहीं के अंदाज की लाइफ स्टाइल शशि थरूर को इंडियन पॉलिटिक्स के बाकी फेसेस से अलग करती है। उनको पसंद और नापसंद करने वालों की अलग अलग तादाद हो सकती है पर उनको इग्नोर करना नामुमकिन हैं। वो शायद इकलौते ऐसे पॉलिटीशियन हैं जो बेबाक और बिंदास बयानों के लिए ही नहीं अपने ऐसे ही कामों के लिए भी फेमस हैं। उन्होंने ना सिर्फ अपने लास्ट रिलेशन को तोड़ कर डायर्वोस लिया बल्कि फिफ्टीज में सेकेंड मैरिज करने रिवॉल्यूशनरी स्टेप भी लिया.  अपने अफेयर्स को लेकर सहज और ओपन रहने वाले थरूर का ड्रेसिंग स्टाइल भी उनके मिजाज जैसा है। कभी तो वे बिलकुल मार्डन सूट कोट में दिखते हैं दूसरे ही पल ट्रेडीशनल इंडियन कुर्ते पायजामे दिखाई पड़ जाते हैं.  ब्रांडेड एसेसरीज और डिजायर शेरवानी में भी वो अक्सर नजर आते हैं।

Posted By: Inextlive