इंडिया में स्मार्टफोन दिन पर दिन सस्ते होते जा रहे हैं. फिर भी स्मार्टफोन का नाम आते ही दिमाग में आता है कि कम से कम पांच-छह हजार का तो होगा ही. लेकिन क्या आपको पता है कि इंडिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन की कीमत कितनी है? जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

इनटेक्स लाया सबसे सस्ता Cloud FX
सोमवार को इनटेक्स ने Cloud FX लांच किया. यह एशिया का पहला Firefox ओएस वाला स्मार्टफोन है. Cloud FX इंडिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन भी है. ऑनलाइन रिटेलर स्नैपडील पर इसकी कीमत 1,990 रुपये रखी गई है. अभी यह सिर्फ स्नैपडील पर ही अवेलेबल है. इसके साथ ही एअरसेल की ओर से एक जीबी डेटा भी फ्री मिलेगा. इससे पहले पिछले हफ्ते स्पाइस ने 2,999 रुपये में स्मार्टफोन लांच किया था.
स्पेसिफिकेशंस
Cloud FX में दो मेगापिक्सेल का रियर कैमरा, डुअल सिम और चार जीबी इंटरनलल मेमोरी है. इसके अलावा कनेक्टिविटी ऑप्शंस में इसके लिए वाईफाई, यूएसबी और ब्लूटूथ है. इसकी बैट्री कैपेसिटी 1250 mAh है. इसके साथ ही स्मार्टफोन की दुनिया में प्राइस वार और तेज हो गया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बेसिक फोन और फीचर फोन यूजर्स भी स्मार्टफोन की ओर रुख करेंगे.

 

Hindi News from Technology News Desk

 

 

Posted By: Shweta Mishra