उत्‍तर प्रदेश में चुनावी मौसम अपने पूरे रंग पर है। इसी बीच भाजपा की ओर से मैदान में उतरी है नई ट्रंप सेना। अब आप सोच रहे होंगे कि क्‍या है ये ट्रंप सेना। क्‍या है इस ट्रंप सेना का काम। आइए आपको बताएं इसके बारे में सबकुछ।


ऐसी है ये ट्रंप सेना 2017 के इस चुनाव में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का नाम भी तेजी के साथ सामने आ रहा है। दरअसल ट्रम्प से प्रभावित कुछ लोगों ने यहां भी ट्रम्प सेना बना दी है। ये ट्रम्प सेना बाकायदा चुनाव का प्रचार करने उतरी है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर किस पार्टी के पक्ष में उतरी है ये सेना। आइए देते हैं आपको इस बात का भी पूरा जवाब। धौलाना विधानसभा सीट से की शुरुआत
ट्रंप सेना नाम के इस नए संगठन ने पश्चिमी उत्तरप्रदेश में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करना शुरू किया है। संगठन ने इसकी शुरुआत धौलाना विधानसभा सीट से की है। आपको बता दें कि यहां से बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. रमेश चंद तोमर मैदान में हैं। आपको ये भी बता दें कि जहां एक ओर दुनिया भर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से सात देशों के मुस्लिम नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाने संबंधी फैसले के बाद उनका विरोध बढ़ रहा है वहीं भारत के हिंदू संगठन उनके पक्ष में आने लगे हैं। हाल ही में बनी ये ट्रंप सेना इसी बात का सबूत है।   हिंदुओं के हितों के लिए लड़ेगी ये ट्रंप सेना


यहां डॉ. तोमर को लेकर भी बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देश के बाद उन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में एफआईआर भी हो चुकी है। इन्हीं के पक्ष में उतरी इस ट्रंप सेना का कहना है कि आने वाले दिनों में वह कई अन्य उम्मींदवारों के लिए भी प्रचार करेंगे। बताया गया है कि इस ट्रंप सेना को हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए बनाया गया है। पढ़ें इसे भी : भूख से लड़ाई! और इन्होंने दी भूख से मर रहे इस बच्चे को जिंदगीदहाड़ी ट्रंप सेना इस बारे में ट्रंप सेना का कहना है कि अगर किसी हिंदू को डराकर कोई उन्हें पलायन करने को मजबूर करता है तो वह इनसे संपर्क करने के लिए पूरी तरह से आजाद हैं। ये संगठन उनकी सुरक्षा की पूरी तरह से जिम्मेदारी लेता है। ये ट्रंप सेना पहली बार शुक्रवार को हापुड़ के पिलकुआं में हुई बीजेपी के अमित शाह की रैली में उनका समर्थन करती नजर आई। पढ़ें इसे भी : जब पहलवान मुलायम सिंह यादव ने यूपी में कांग्रेस को किया चित्तऐसा कहना है इनका

संगठन के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने धौलाना विधानसभा के युवाओं को साथ में लेकर ट्रंप सेना बनाई है। अब अपनी मौजूदगी से वह डॉ. तोमर को इस बात का आश्वासन देना चाहते हैं कि उनके होते हुए ये विधानसभा न तो मौलाना बनेगी और न ही कोई हाफिज सईद नाम का आतंकी यहां कश्मीर जैसी स्थिति पैदा कर सकता है। ट्रंप सेना का कहना है कि वह ईंट का जवाब पत्थर से देने को पूरी तरह से तैयारी हैं।        पढ़ें इसे भी : 'जुम्मा चुम्मा दे' वाली किमी काटकर व गोवा विधानसभा चुनाव का अनोखा कनेक्शन

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma