माइक्रोसॉफ्ट ने अपने पारंपरिक ब्राउजर इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर की जगह एक नए ब्राउजर 'एज' को लांच करने की घोषणा कर दी है. इस ब्राउजर के डेवलपमेंट प्रोजेक्‍ट को 'प्रोजेक्‍ट स्‍पार्टन' नाम दिया गया था. यह ब्राउजर इस साल के अंत तक लांच होगा.


खत्म हो गया माइक्रोसॉफ्ट 'एज'माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया ब्राउजर 'एज' लांच कर दिया है. विंडोज 10 ओपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाली डिवाइसों पर यह ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर की जगह लेगा. इन डिवाइसों में विंडोज 10 लैपटॉप्स, स्मार्टफोन, टैबलेट और हाइब्रिड डिवाइसें शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि विंडोज 10 डिवाइसों में ब्राउजर के रूप में सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट 'एज' को ही यूज किया जा सकेगा. कैसे हैं नए ब्राउजर के फीचर्सविंडोज 10 के लिए बनाए जा रहे स्पेसिफिक ब्राउजर 'एज' फीचर्स के लिहाज से काफी स्ट्रॉंग होने की उम्मीद है. हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने इस ब्राउजर के फीचर्स के बारे में कोई खास जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है. लेकिन इसमें कोर्टाना इंटीग्रेशन होने की उम्मीद है. इसके साथ ही बिल्ट इन रीडर, नोट टेकिंग और शेयरिंग फीचर होने की उम्मीद है.कब लांच होगा माइक्रोसॉफ्ट एज
अगर आपका इंटरनेट एक्सप्लोरर से मन भर गया है और इस ब्राउजर को यूज करना चाहते हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि फिलहाल यह ब्राउजर डेवलपर्स के लिए अवेलेबल कराया गया है. इसके साथ ही कंपनी इस ब्राउजर को विंडोज 10 के साथ रिलीज करने की प्नानिंग कर रही है.Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra