आईफोन 5एस और आईफोन 5सी की इंडिया में प्रीबुकिंग स्टार्ट हो गई है. इन दोंनो फोन्स को iBhejo से खरीदा जा सकता है जहां 5सी के 16 जीबी वर्जन को Rs 45261 के प्राइस टैग पर लिस्ट किया गया है और 32 जीबी वर्जन को Rs 53441 के प्राइस पर. आईफोन 5एस की बात की जाए तो उसके 16जीबी वर्जन का लिस्टिंग प्राइस है Rs 60955 और 32जीबी वर्जन का प्राइस है Rs 69135. सुनने में ये भी आया है कि ग्रे मार्केट में इन दोनों फोन्स का प्राइस काफी कम है.


5सी को जंगली पर भी प्रीऑर्डर किया जा सकता है. इसके अलावा एक और साइट है ग्रैबमोर जिसपर 5सी को खरीदा जा सकता है. इस पर आपको आईफोन 5सी थोड़ा महंगा मिलेगा और यहां इसका प्राइस होगा Rs 47,999 जबकि 5एस थोड़ा सस्ता मिलेगा. 16जीबी वर्जन मिल रहा है Rs 54,999 में और 32जीबी वर्जन मिल रहा है Rs 61,999 में.डिफरेंट साइट्स पर जो प्राइस डिफरेंस देखने के मिल रहा है वो काफी इंट्रेस्टिंग है पर मार्केट ट्रेंड और डिमांड देखने के बाद लग रहा है कि 5सी की डिमांड ज्यादा है. आईभेजो इन दोनों डिवाइसेस को 20-25 दिनों में डिलिवर कर देगी और ग्रैबमोर का कहना है कि वो 6 अक्टूबर और 11 अक्टूबर के बीच में ये डिवाइसेस डिलीवर कर देगी.
मुंबई की ग्रे मार्केट में आईफोन काफी सस्ते और अच्छे प्राइस पर मिल रहे हैं. ग्रे मार्केट में आईफोन 5सी 16जीबी वेरियंट Rs 38,000 का और आईफोन 5एस Rs 59,000 का मिल रहा है. यहां कौन-कौन से कलर ऑप्शंस मिलेंगे इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं है.Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav