क्रिकेट इतिहास में काला धब्‍बा माना जाने वाला IPL स्‍पॉट फिक्सिंग केस अब SC के हवाले है. SC में आज इस केस से जुड़े अहम फैसलों पर आज सुनवाई होनी है. गौरतलब है कि जस्टिस मुद्गल कमेटी ने अपनी फाइनल रिपोर्ट पिछले हफ्ते ही सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी थी.

श्रीनिवासन के भविष्य पर खतरा
सुप्रीम कोर्ट आज आने वाले किसी भी फैसले का सीधा असर ICC के चेयरमैन एन श्रीनिवासन के भविष्य को लेकर स्िथति साफ हो सकती है. हालांकि BCCI इस मामले में श्रीनिवासन को लेकर स्पष्ट फैसला चाहती है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल उन्हें BCCI अध्यक्ष पद से दूर रखा है और बोर्ड ने इसी के चलते अपनी एजीएम को 20 नवंबर तक टाला हुआ है.
फैसले का सबको इंतजार
आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार ना सिर्फ इंडियन क्रिकेट से जुड़े लोगों को है बल्कि पूरे क्रिकेट जगत की लजरें भी इस फैसले पर टिकी हैं. आपको बताते चलें कि दिल्ली पुलिस ने राजस्थान रायॅल्स के तीन प्लेयर्स को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में अरेस्ट किया था. इसके अलावा वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी श्रीसंत के साथ अंकित चव्हाण और अजित चंदीला ने मिलकर क्रिकेट को शर्मसार किया था.
सट्टेबाज हुये अरेस्ट
IPL स्पॉट फिक्सिंग में कुछ बड़े नामों का भी खुलासा हुआ था. मुंबई पुलिस ने बोर्ड अध्यक्ष के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और एक्टर विंदु दारा सिंह को अरेस्ट किया था. चेन्नई सुपर किंग्स के टीम प्रिंसिपल रहे मयप्पन पर टीम की सूचनायें बाहर भेजने और सट्टेबाजी का आरोप लगा था. इस खुलासे के बाद एक तरफ जहां श्रीनिवासन पर पद छोड़ने का दबाव शुरु हो गया था, तो वहीं चेन्नई की टीम को IPL से बाहर उठाने की मांग भी होने लगी. हालांकि इस मामले में इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी से भी पूछताछ की गई थी.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari