इस्लामिक स्टेट के एक नए वीडियो में दो जापानी बंधकों को मारने की धमकी दी गई है.


वीडियो में दिखाया गया है कि दो बंधक ज़मीन पर घुटने के बल बैठे हैं और एक चरमपंथी इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ लड़ रहे देशों की मदद करने के लिए जापान की आलोचना कर रहा है.इस्लामिक स्टेट का कहना है कि अगर जापान ने 20 करोड़ डॉलर की फिरौती 72 घंटे में नहीं दी तो दोनों बंधकों को मार दिया जाएगा.कट्टरपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट पिछले साल की शुरुआत से इराक़ और सीरिया की सेनाओं के ख़िलाफ़ विद्रोह चला रहा है और उसने दोनों देशों के एक क्षेत्र पर कब्जा भी किया हुआ है.मध्य पूर्व को करोड़ों डॉलर की मददजापान का विदेश मंत्रालय इस्लामिक स्टेट के तथाकथित वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि करने की कोशिश कर रहा है.


जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे मध्य पूर्व के दौरे पर हैं और उन्होंने कहा है कि अपने लोगों की जान बचाना उनकी प्राथमिकता है लेकिन जापानी नीति में कोई बदलाव नहीं होगा.जापान ने मध्य पूर्व के विकास के लिए ढ़ाई अरब डॉलर की ग़ैर-सैन्य मदद का ऐलान किया है.इस मदद में से 20 करोड़ डॉलर उन देशों को मदद के रुप में दिया जाएगा जो इस्लामिक स्टेट के खिलाफ़ लड़ रहे हैं.

इस चरमपंथी संगठन ने इसके पहले भी कई लोगों को गला काट कर मार डालने के वीडियो जारी किए हैं. मारे गए लोगों में पत्रकार भी शामिल हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh