अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर को तीन विधेयक पेश किए हैं। जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक 2019 पास हो गया है। शाह के इस प्रस्ताव का बसपा समेत कई राजनैतिक दल समर्थन कर रहे हैं तो पीडीपी जैसे विपक्षी दल विरोध पर उतर आए हैं।

कानपुर। राज्यसभा में अनुच्छेद 370 संबंधी प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है। वहीं राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक पास हो गया है। तकनीकी खराबी के चलते मतदान मशीन की बजाय पर्ची से कराई गई। इस बिल के पक्ष में 125 और विरोध में 61 वोट पड़े हैं। जम्मू-कश्मीर को लेकर आज एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि जम्मू कश्मीर पर जो भी चर्चा करनी है मैं विपक्ष को जवाब देने को तैयार हूं। अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प व जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक भी पेश किया है। अमित शाह ने राज्यसभा में कहा है कि अनुच्छेद 370 हटाने में एक मिनट की भी देरी नहीं करनी चाहिए। प्रस्ताव के मुताबिक जम्मू-कश्मीर विधानसभा वाला केन्द्र शासित प्रदेश बनेगा। वहीं लद्दाख को बिना विधानसभा के केन्द्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा। चंडीगढ़ की ही तरह लद्दाख में कोई विधानसभा नहीं होगी। इस प्रस्ताव का बसपा समेत कई राजनैतिक दल समर्थन कर रहे हैं तो पीडीपी जैसे विपक्षी दल विरोध पर उतर आए हैं। विरोध में सदन में पीडीपी नेताओं ने अपने कपड़े फाड़ दिए तो कुछ नेता जमीन पर बैठ गए हैं। हालांकि कुछ देर बाद इन प्रस्तावों पर चर्चा जारी है।
राज्यसभा में जानें काैन समर्थन में और काैन विरोध में...
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने कहा, कुछ पलों के लिए आप सोच सकते हैं कि आपने जीत हासिल कर ली है, लेकिन आप गलत हैं और इतिहास आपको गलत साबित करेगा। आने वाली पीढ़ियों को इसका एहसास होगा जो गलती आज यहां की जा रही है।

P Chidambaram,Congress in Rajya Sabha: Momentarily you may think you have scored a victory, but you are wrong and history will prove you to be wrong. Future generations will realize what a grave mistake this house is making today. #Article370 pic.twitter.com/NC3XrFeeU5

— ANI (@ANI) August 5, 2019
राज्यसभा ने नेशनल कांग्रेस पार्टी की सांसद वंदना चव्हाण ने कहा कि NCP इस बिल (अनु्च्छेद 370) पर मतदान करने से परहेज करेगी।

 

Nationalist Congress Party MP Vandana Chavan in Rajya Sabha: The NCP will abstain from voting on this bill. #Article370 pic.twitter.com/jVuFrYhjhn

— ANI (@ANI) August 5, 2019


सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि अगर आप अनुच्छेद 370 को हटाना चाहते थे तो हटा देते लेकिन आपने इससे राज्य का दर्जा क्यों छीन लिया। विश्व इतिहास इस बात का गवाह है कि बल के माध्यम से आवाम को दबाने का हर प्रयास हमेशा विफल रहा है। आपको कम से कम आवाम को तो विश्वास में लेना चाहिए था।

 

RG Yadav,SP: If you wanted to remove article 370 then you should have done only that, why did you abolish statehood and made it a UT? World history is witness that any attempt to suppress ppl through force has always failed. You should have taken ppl into confidence atleast pic.twitter.com/5VP8ib7w9w

— ANI (@ANI) August 5, 2019
तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने अनुच्छेद 370 को खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन किया।

 

Telugu Desam Party (TDP) chief Chandrababu Naidu supports Union Government's decision to revoke Article 370. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/YxEfNSRc96

— ANI (@ANI) August 5, 2019
राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद इसकी खिलाफत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, शर्मनाक है कि आपने जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल बनाकर उसे एक गैर इकाई में बदल दिया गया है, ताकि आप यहां (दिल्ली) में बैठकर चपरासी या क्लर्क की भी नियुक्त कर सकें।

 

Ghulam Nabi Azad,Congress in Rajya Sabha: Shameful that you have turned J&K into a non entity by making a Lt Governor there, so that you can appoint even a peon or a clerk, sitting here(Delhi). #Article370 pic.twitter.com/aIjKu3Ju5n

— ANI (@ANI) August 5, 2019
इस प्रस्ताव का एमडीएमके सांसद वाइको ने विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है।

 

MDMK leader Vaiko in Rajya Sabha: I am opposing this Bill (Article 370). This is a day of shame, shame, shame...this is murder of democracy. https://t.co/zKgaiZXfL5

— ANI (@ANI) August 5, 2019
राज्यसभा में अन्नाद्रमुक सांसद ए नवनीतकृष्णन ने कहा कि अम्मा (जयललिता) संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखने के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में AIADMK पार्टी दो प्रस्तावों, पुनर्गठन विधेयक और आरक्षण विधेयक का समर्थन करती है।

A. Navaneethakrishnan, AIADMK MP in Rajya Sabha: Amma is well known for upholding sovereignty and integrity. So AIADMK party supports the two resolutions, Reorganisation Bill & the Reservation Bill. pic.twitter.com/V3k1J5D5Cu

— ANI (@ANI) August 5, 2019


अमित शाह ने ये तीन प्रस्ताव पेश किए

अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प व जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक भी पेश किया है।

 

केंद्रीय गृह मंत्री @AmitShah ने अनुच्छेद 370 हटाने वाले संकल्प को #Rajyasabha में किया पेश pic.twitter.com/38rijKiAFH

— दूरदर्शन न्यूज़ (@DDNewsHindi) August 5, 2019जम्मू-कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेश
जम्मू-कश्मीर विधायकों वाला केन्द्र शासित प्रदेश बनेगा। वहीं लद्दाख को बिना विधायकों के केन्द्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा।

#JammuKashmir विधायकों वाला केन्द्र शासित प्रदेश बनेगा, वहीं लद्दाख को बिना विधायकों के केन्द्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा#Article370 pic.twitter.com/iK0QL4Av0M

— दूरदर्शन न्यूज़ (@DDNewsHindi) August 5, 2019
370 के सभी खण्ड लागू नहीं होंगे
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 370 के सभी खण्ड लागू नहीं होंगे। खास बात तो यह है कि जिस दिन गजट में आएगा उस दिन से लागू नहीं रहेंगे 370 के खंड।

गृह मंत्री @AmitShah : 370 के सभी खण्ड लागू नहीं होंगे, जिस दिन गजट में आएगा उस दिन से लागू नहीं रहेंगे 370 के खंड pic.twitter.com/jjKpcjpPHc

— दूरदर्शन न्यूज़ (@DDNewsHindi) August 5, 2019हमारी पार्टी की ओर से पूरा समर्थन
बसपा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, हमारी पार्टी की ओर से पूरा समर्थन है। हम चाहते हैं कि यह विधेयक पारित हो जाए। हमारी पार्टी किसी तरह का विरोध नहीं दर्ज करा रही है। इसके अलावा और भी राजनैतिक दल इस विधेयक का सपोर्ट कर रहे हैं।

Satish Chandra Mishra, BSP MP, in Rajya Sabha: Our party gives complete support. We want that the Bill be passed. Our party is not expressing any opposition to Article 370 Bill & the other Bill. pic.twitter.com/ajRNKwsUlf

— ANI (@ANI) August 5, 2019
शाह के बयान पर विपक्ष का हंगामा शुरू

गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में संकल्प पेश करने के बाद विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया है। इसके विरोध में सदन में पीडीपी नेताओं ने अपने कपड़े फाड़ दिए तो कुछ नेता जमीन पर बैठ गए हैं।

PDP's RS MPs Nazir Ahmad Laway&MM Fayaz protest in Parliament premises after resolution revoking Article 370 from J&K moved by HM in Rajya Sabha; The 2 PDP MPs were asked to go out of the House after they attempted to tear the constitution. MM Fayaz also tore his kurta in protest pic.twitter.com/BtalUZMNCo

— ANI (@ANI) August 5, 2019पीडीपी सांसद ने भारतीय संविधान की प्रति फाड़ी
पीडीपी सांसद मीर मोहम्मद फैयाज द्वारा राज्यसभा में भारतीय संविधान की प्रति फाड़ी गई है। इस घटना के बाद राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने उन्हें सदन छोड़ने का निर्देश दिया।

Copy of the Indian Constitution torn in Rajya Sabha today by PDP MP Mir Mohammad Fayaz. Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu directed him to leave the House after this incident. pic.twitter.com/Mq1p9Nuovu

— ANI (@ANI) August 5, 2019
जम्मू-कश्मीर में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

जम्मू-कश्मीर में भड़के तनाव के बीच घाटी में सैनिकों की संख्या बढ़ा दी गई है। राज्य प्रशासन ने श्रीनगर, साथ ही जम्मू में धारा 144 लगा दी है। वहीं मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं।

 

#JammuKashmir में धारा 144 लागू, श्रीनगर, जम्मू, डोडा और पुंछ में सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद pic.twitter.com/vUJJ8ALyTR

— दूरदर्शन न्यूज़ (@DDNewsHindi) August 5, 2019
Kashmir issue: अनुपम खेर का ट्वीट कश्मीर की समस्या का समाधान शुरू, इरफान पठान ने लिखा हर मामले में धर्म को मत लाओ

गृहमंत्री ने पीएम मोदी से मुलाकात की

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर मुलाकात की। इसके बाद वहीं गृह मंत्री अमित शाह दोनों सदनों में आज कश्मीर को लेकर बयान देने वाले हैं।
क्या है अनुच्छेद 370? जानें संविधान के इस अनुच्छेद से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें

 

 

Posted By: Shweta Mishra