विमान ईंधन ATF के दामों में रविवार को 11.3 परसेंट की कमी की गई. इसके साथ ही ATF के दाम डीजल से भी कम हो गए हैं. पिछले महीने एटीएफ के दाम पेट्रोल से नीचे आ गए थे. इस पखवाड़े में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 103.5 रुपये की कटौती की गई. अब हर सिलेंडर के लिए ग्राहकों को 605 रुपये की कीमत चुकानी होगी.

तेल के दामों का ATF पर पड़ा असर
विमान ईंधन में यह कमी इंटरनेशनल मार्केट में तेल के दाम छह साल के सबसे निचले स्तर पर आने के कारण हुई है. दिल्ली में ATF के दामों में 5909.9 रुपये प्रति किलोलीटर की कमी की गई है. 11.27 परसेंट की इस कमी के साथ विमान ईंधन के दाम 46,513.02 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए हैं. पिछले महीने विमान ईंधन के दाम 12.5 परसेंट की कमी के साथ 52.42 रुपये प्रति लीटर हो गए थे. जबकि उस वक्त दिल्ली में पेट्रोल 58.91 रुपये प्रति लीटर था. फिलहाल रविवार को की गई कमी के बाद ATF के दाम प्रति लीटर 46.51 रुपये पर आ गए हैं, जबकि डीजल 51.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
क्यों सस्ता हुआ विमान ईंधन
एटीएफ की ज्वलनशीलता पेट्रोल और डीजल से भी ज्यादा होती है. यह कच्चे तेल के परिशोधन का सबसे भारी हिस्सा होता है. पारंपरिक रूप से विमान ईंधन की कीमत सामान्य तेल के मुकाबले ज्यादा होती है. लेकिन, पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में नवंबर के बाद लगातार चार बार बढ़ोतरी के कारण डीजल-पेट्रोल के मुकाबले एटीएफ सस्ता हो गया है. सरकार ने नवंबर के बाद पेट्रोल पर 7.75 रुपये और डीजल पर 7.50 रुपये का उत्पाद शुल्क बढ़ाया है. वैसे, उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी के बावजूद अगस्त के बाद पेट्रोल की कीमत नौ बार में कुल 14.69 रुपये कम हुई है. इसी तरह अक्टूबर के बाद डीजल के दामों में 10.71 रुपये की कमी आई है.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari