Ranchi : कैंपस प्लेसमेंट के मामले में रांची यूनिवर्सिटी फेल्योर साबित हो रहा है. पिछले छह महीने से यहां प्लेसमेंट के लिए एक भी कंपनी नहीं आई है. ऐसे में यहां से वोकेशनल कोर्सेज कर रहे उन स्टूडेंट्स की परेशानी बढ़ गई है जिनका सेशन खत्म होने को है. कैंपस प्लेसमेंट नहीं होने की सिचुएशन में स्टूडेंट्स को जॉब की खुद तलाश करनी होगी.


नहीं आईं कंपनीज
आरयू के प्लेसमेंट सेल की ओर से नवंबर में कैंपस इंटरव्यू ऑर्गनाइज करने की बात कही गई थी। इस सिलसिले में दो कंपनीज आनेवाली थी, पर स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर देने के लिए एक भी कंपनी ने दस्तक नहीं दी। ऐसे में यहां से एमबीए, एमसीए और आईटी जैसे ïवोकेशनल कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स अब इस बात को लेकर सस्पेंस में है कि उन्हें कैंपस के जरिए जॉब मिलेगी अथवा नहीं, या फिर खुद पहल करनी पड़ेगी।

रेगुलर आती थीं कंपनीज
ऐसा नहीं है कि आरयू में कैंपस प्लेसमेंट का रिकॉर्ड शुरु से खराब रहा है। हालिया दिनों को छोड़ दें तो पहले यहां कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनीज रेगुलरली आया करती थी। मल्टीनेशनल कंपनीज भी यहां के कई स्टूडेंट्स को अपने साथ जोड़ चुकी है। आज आरयू के कई स्टूडेंट्स गवर्नमेंट, नॉनॉ गवर्नमेंट और बड़ी-बड़ी कंपनीज के लिए काम कर रहे हैैं, पर पिछले छह महीने से कैंपस प्लेसमेंट कराने के लिए काफी मशक्कत करने के बाद भी आरयू प्लेसमेंट सेल को सफलता नहीं मिल रही है।

जनवरी में प्लेसमेंट की हो रही तैयारी
आरयू के सीवीएस को-ऑर्डिनेटर डॉ एके चौधरी ने बताया कि यूनिवर्सिटी में अब दिसंबर में कैंपस प्लेसमेंट आयोजित की जाएगी। कैंपस इंटरव्यू के जरिए स्टूडेंट्स को जॉब मिले, इसके लिए प्लेसमेंट सेल कई कंपनीज से कॉन्टैक्ट कर रही है। उन्होंने बताया कि दो कंपनी कैंपस प्लेसमेंट के लिए यहां आना चाहती है, पर वैकेशन को देखते हुए उन्हें डेट आगे बढ़ाने के लिए कहा गया है.अब दोनों कंपनीज जनवरी में यहां आएगी और इंटरव्यू के जरिए जॉब ऑफर देगी।

Posted By: Inextlive