RANCHI : मोरहाबादी स्थित आइएसएम में सैटरडे को एक सेमिनार आर्गनाइज किया गया। जिसका सब्जेक्ट था अमेरिका में एमबीए की भारत में एमबीए से तुलना। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में निधि सिंह प्रेजेंट थी। उन्होंने यूएसए के पीटरबर्ग यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है। उन्होंने स्टूडेंट्स से अपने अनुभव साझा किए और कहा कि अमेरिकन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए जीमैट और टीओइएफएल पास करना जरूरी होता है। निधि ने बताया कि वहां स्टूडेंट्स के ओरल इंटरव्यू पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। जिससे उनके अंदर का डर खत्म हो। स्टूडेंट्स को वहां हरसंभव सुविधा दी जाती है ताकि वे अपनी प्रतिभा को निखार सके। साथ ही स्टूडेंट्स को नेटवर्किग और काउंसिलिंग से जुड़ने पर बल दिया ताकि उनका अधिक से अधिक संपर्क बढ़े। सेमिनार में मौजूद डायरेक्टर एसके सिंह ने स्टूडेंट्स से कहा कि खुद को एक कंप्टीटर समझे, मेहनत करे। जॉब खुद चलकर आपके पास आएगा। इस मौके पर एमबीए के को-ऑर्डिनेटर मुकुंद कुमार मेहता, अलका सिंह, डॉ। मनीषा, डॉ। एनआर त्रिपाठी, सोनी सिंह, निहारिका आदि प्रेजेंट थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में वैभव पांडेय, आलोक सहाय, अरविंद कुमार, शफिउल्ला, सरवण, राकेश ने मुख्य भूमिका निभाई।

आरटीसी में एनुअल स्पो‌र्ट्स का इनॉगरेशन

बूटी मोड़ के पास स्थित रामटहल चौधरी स्कूल में सैटरडे को एनुअल स्पो‌र्ट्स का इनॉगरेशन स्कूल के प्रिंसिपल डॉ। रुद्र नारायण महतो ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ। सुरजीत सिंह भी प्रेजेंट थे। एनुअल स्पो‌र्ट्स ख्फ् दिसंबर तक चलेगा। जिसमे कई खेलों के साथ इवेंट्स भी आर्गनाइज किया जाएगा। पहले दिन इस समारोह की औपचारिक शुरुआत की गई। जिसमें बच्चों ने रेस में पार्टिशिपेट किया। ख्क् दिसंबर से कांप्टीशन का आयोजन किया जाएगा। जिसमे स्कूल के बच्चे पार्टिशिपेट करेंगे। उद्घाटन के मौके पर स्कूल के सभी बच्चे और टीचर्स प्रेजेंट थे।

Posted By: Inextlive