RANCHI: 29 दिसंबर को होनेवाले यूजीसी नेट नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट में अब केवल दो दिन ही बचे हैैं. हालांकि लास्ट ईयर की तुलना में इस बार कैंडिडेट्स कम हैैं लेकिन स्टूडेंट्स की तैयारी जारी है. रांची यूनिवर्सिटी के छह सेंटर्स पर एग्जाम का आयोजन किया जाना है.लेक्चररशिप के लिए यूजीसी की ओर से हर साल जून और दिसंबर में नेट का आयोजन किया जाता है. पहले जहां इस टेस्ट में दो पेपर सŽजेक्टिव हुआ करते थे वहीं अब ऑŽजेक्टिव टेस्ट लिया जाता है. इसमें बैठनेवाले कैंडिडेट्स लास्ट मिनट स्ट्रैटजी तैयार कर लें तो कोई टेंशन नहीं होगी.


बुकलेट घर ला सकेंगे कैंडिडेट्सयूजीसी ने नेट एग्जाम देनेवाले कैंडिडेट्स को एक और फैसिलिटी दी है। इसके तहत अब एग्जाम देनेवाले स्टूडेंट्स को बुकलेट ले जाने की छूट रहेगी। इससे पहले केवल आंसर शीट की कार्बन कॉपी ही कैंडिडेट्स अपने घर ले जा सकते थे। इससे कैंडिडेट्स को फायदा होगा और वे खुद को इवैल्यूएट कर सकेंगे।

Posted By: Inextlive