रांची: खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने मंगलवार को कहा कि मुझे सूचना मिली है कि देवघर जिला के मोहनपुर प्रखंड की 6 पंचायतों का राशन वहां का डोर स्टोर डेलीवरी करनेवाले परिवहनकर्ता ने राशन डीलरों के यहां देने के बदले बाज़ार में बेच दिया है। मैंने देवघर के अनुमंडलाधिकारी और जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि परिवहनकर्ता के विरुद्ध कारवाई कर कल दोपहर तक मुझे रिपोर्ट करें। मैने अधिकारियों को कहा है कि वे रिकार्ड मे किसी भी प्रकार की हेराफेरी के प्रति सावधान रहे तथा अविलंब राशन डीलरों की वितरण पंजी जप्त करें और राज्य खाद्य निगम, देवघर का परिवहन रिकार्ड भी क़ब्ज़ा मे लें। यदि इस बारे मे संतोषजनक प्रतिवेदन कल दोपहर तक नहीं मिलेगा तो मै स्वयं कल शाम तक देवघर जाकर मामले की छानबीन करूंगा।

खुद करूंगा जांच

यदि गोदाम और डीलरों के रिकार्ड मे हेराफेरी की जाएगी तो मैं उन राशन दुकानों के कार्डधारियों से मिलकर देखूंगा कि उन्हें राशन मिला है या नही और मिला है तो कितना और कबतक का मिला है। मैंने प्रदेश सतर्कता समिति मे देवघर के प्रतिनिधि शंकर पासवान, देवघर जिला सतर्कता समिति का महिला प्रतिनिधि रीता चौरसिया से भी कहा है कि वे संबधित अधिकारियों से बात करे और सरजमीन पर जाकर हक़ीक़त की जानकारी मुझे दें।

Posted By: Inextlive