क्विज कॉम्पीटिशन में आनंद हाउस फस्र्ट


रांची (ब्यूरो) । फिरायालाल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के बीच हेरिटेज क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया। जो चार भागों में विभाजित था (इतिहास, भूगोल, संस्कृति एवं करंट अफेयर्स) इस कॉम्पटीशन का आयोजन चार दल (मैत्री हाउस, ज्ञान हाउस, शांति हाउस एवं आनंद हाउस) के बीच किया गया। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बहुत बढ-चढ कर हिस्सा लिया एवं अपना संपूर्ण योगदान दिया। प्रतियोगिता का आयोजन दो स्तर में किया गया, कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 से 12 के बीच इस कार्यक्रम का संचालन हुआ। ज्ञान को बढ़ाने के लिए
कक्षा 9 से 12वीं तक में आनंद हाउस ने प्रथम एवं मैत्री हाउस में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों में मैत्री हाउस ने प्रथम एवं शांति हाउस ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्चों में इस तरह की ज्ञान को बढ़ाने के लिए इस तरह की कॉम्पटीशन का आयोजन होते रहना चाहिए। इस कार्यक्रम का संचालन शिप्रा, सिल्की अंचन एवं बारहवीं के छात्र छात्राओं ने किया।

Posted By: Inextlive