RANCHI: रातू आईटीआई स्थित बिजली ऑफिस के बाहर 8भ् रुपए(म्भ् रुपए कीमत) में बिक रहा एलईडी बल्ब अब बिल के साथ म्भ् रुपए में बिकना शुरू हो गया है। वहीं, बिना बिल के अब बल्ब चेंज होना भी बंद हो गया है। कंपनी भी अब हर एलईडी बल्ब का हिसाब रखने लगी है। गौरतलब हो कि 7 जनवरी को आई नेक्स्ट में म्भ् रुपए का एलईडी बल्ब 8भ् रुपए में बेच रहे खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित की गई थी। इसके बाद एलईडी बल्ब ऊंचे दाम पर बेचने का काम बंद हुआ है।

ऊंचे दाम पर बल्ब बेचने वाले को जुर्माना

8भ् रुपए में बल्ब बेचने वाले विक्रेता को कंपनी के अधिकारी ने काफी फटकार लगाई है। साथ ही उस पर जुर्माना भी लगाया गया है। मालूम हो कि हरमू बिजली ऑफिस से प्रदीप कुमार एक नियमित स्टॉक में एलईडी बल्ब बेचने के लिए आईटीआई भेज रहे थे।

पैसे लेने पहुंचे कस्टमर

बल्ब विक्रेता ने बताया कि गलत रेट पर बल्ब खरीदने वाले करीब क्0 लोग खबर पढ़ने के बाद अपने पैसे लेने उसके पास पहुंच गए। उसे न चाहते हुए भी गलतफहमी का शिकार हुए ग्राहकों से लिए ज्यादा पैसा लौटाने पड़े।

क्या कहते हैं ग्राहक

मैंने अभी एक एलईडी बल्ब म्भ् रुपए में खरीदा है। भुगतान का बिल भी मुझे दिया गया है।

कार्तिक भगत, आदिवासी चौक

मैंने अभी एक एलईडी बल्ब सिर्फ म्भ् रुपए में खरीदा है। साथ में बिल भी दिया गया है। वहीं, ब् बल्ब बदलवाने के लिए मुझे पहले का बिल देना पड़ा है।

-मनोज कुमार, कटहल मोड़

Posted By: Inextlive