Ranchi: रांची यूनिवर्सिटी सीनेट के फस्र्ट फेज के इलेक्शन के लिए थर्सडे को वोट डाले गए. यूनिवर्सिटी के पीजी डिपार्टमेंट्स और कॉन्स्टीट्यूएंट कॉलेजेज के सीनेटर्स के लिए करीब 93 परसेंट वोटिंग हुई. इलेक्शन के लिए बनाए गए 19 सेंटर्स में से पांच सेंटर्स पर हंड्रेड परसेंट वोटर्स ने अपने मत का इस्तेमाल किया. सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक वोटिंग प्रोसेस चला. इस दौरान बड़ी संख्या में टीचर्स और स्टाफ्स वोट डालने के लिए मौजूद रहे.


385 टीचर्स ने दिए वोटसीनेट के इलेक्शन के लिए 385 टीचर्स ने वोट डाले, जबकि टोटल वोटर्स की संख्या 426 थी। इसके अलावे इंप्लाइज के 1100 वोटर्स में से 1041 ने अपने वोट का इस्तेमाल किया। वोटिंग के लिए यूनिवर्सिटी हेडक्वार्टर व बेसिक साइंस बिल्डिंग  के अलावे 15 कॉन्स्टीट्यूएंट कॉलेज में पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे। यूनिवर्सिटी हेडक्वार्टर में स्टाफ्स के लिए पोलिंग बूथ बनाए गए थे। सीनेट के 8 पोस्ट के लिए खड़े कैंडिडेट्स का किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद हो चुका है। इसमें एक पोस्ट स्टाफ के लिए, जबकि 7 पोस्ट टीचर्स के लिए ह

Posted By: Inextlive