नजर वेलफेयर सोसाइटी हिंदपीढ़ी में 21 जड़ों की शादी कराई गई


रांची (ब्यूरो)। नजर वेलफेयर सोसाइटी , ऑल इंडिया यूनाइटेड इदरिसिया फ्रंट, अंजुम इबरार फाउंडेशन, अंजुमन इस्लामिया रांची ,और स्वर्ग तिलक राज अजमानी फाउंडेशन के द्वारा हिंदीपीढी स्थित मंटू चौक मिली हॉल में 21 विवाहित जोड़ों की शादी सादगी के साथ कराई गई । जहां एक गरीब परिवार जो अपने बच्चों की शादियां आर्थिक तंगी के कारण नहीं करा पाते हैं । वैसे लोगों की शादी कराई गई । सभी संस्थाओं का यह बेहतरीन पहल है । इन लोगों की कोशिश से गरीब परिवारों के घरों को बसाया जा रहा है । इन संस्थाओं के बेहतरीन कामों को सराहा गया । आज के जमाने में शादी करना कितना मुश्किल है वही इन संस्थाओं ने बिल्कुल आसान कर दिया । हिन्दपीड़ी थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह कहा कि ऐसा आयोजन राँची शहर हमेशा होना चाहिए ताकि गरीब बच्चियों को परेशानी ना हो। अगले साल 101 शादी
मोहम्मद जहाँगीर ने कहा की 2023 में 101 गरीब बच्चियों की शादी का एलान किया इस मंच से किया गया। कार्यक्रम का संचालन नौशाद अहमद ने किया । मोहम्मद सईद ,इबरार अहमद भी खासतौर से मौजूद रहे । इस मौके पर मोहम्मद जहांगीर , हाजी मुख्तार अहमद, नौशाद अहमद , जहीर सोलंकी ,तौसीफ खान , शादाब खान , सुल्तान दानिश , लाडले खान , मोहम्मद असलम , आफताब आलम , हाजी मुख्तार अहमद,नदीम खान, सोनू रंगरेज,शाहिद टुकलु, शहजाद बबलू,आबिद अली ,सानू, टिंकू अर्श , जुगनू, पप्पू भाई, अज़मत अली,इलियास, सलमान मजीद, अशरफ, सुल्तान दानिश, कलाम, अन्नू, इमरान,अफज़़ल ,नाजमी, अफजल ,चांद आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive