नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने वार्ड 21 और 31 में दो योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसके तहत वार्ड-21 में न्यूक्लियस मॉल के पीछे नगड़ा टोली में 1520 फीट बिटुमिनस रोड, पीसीसी रोड और ड्रेनेज कार्य का शिलान्यास किया गया। जहां 57 लाख की लागत से महिला कॉलेज साइंस ब्लॉक के नजदीक डीएसपी आवास के पीछे नगड़ा टोली तक बिटुमिनस रोड में सुधार और नाली निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसके बाद मंत्री के साथ ही मेयर और डिप्टी मेयर ने आसपास की समस्याओं की भी जानकारी ली। साथ ही लोगों से अपने आसपास सफाई रखने की अपील की। सीपी सिंह ने कहा कि सफाई को लेकर लोग पहले अपने आप में सुधार लाए तो निगम आपको सहयोग करने के लिए तैयार है। वहीं दूसरी योजना के तहत वार्ड 31 में रातू रोड कब्रिस्तान से चूना भट्ठा भाया सुनील साव घर होते हुए मधुकम तालाब तक ब्लैक रोड का निर्माण कराया जाएगा। दो किलोमीटर के निर्माण में एक करोड़ 81 लाख खर्च होंगे। इस दौरान मेयर ने निर्माण में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने को कहा। मौके पर वार्ड-21 की पार्षद रोशनी खलखो, वार्ड 31 की पार्षद आशा देवी व वार्ड 32 की पार्षद सुनीता देवी मौजूद थीं।

Posted By: Inextlive