Ranchi: इस बार बीटोत्सव में बीआईटीयंस को कैलाश खेर के गानों पर जमकर झूमने का मौका मिलेगा. सबके सब तहे दिल से उस वक्त का इंतजार कर रहे हैं. बीआईटी मेसरा का एनुअल कल्चरल इवेंट 'बीटोत्सव 2013' 13 मार्च से शुरू होने जा रहा है. पांच दिनी ये इवेंट 17 मार्च तक चलेगा. इवेंट में कई टेक्निकल और कल्चरल प्रोग्राम पेश किए जाएंगे. प्रोग्राम के चीफ गेस्ट झारखंड गवर्नमेंट के चीफ सेक्रेटरी एसके चौधरी होंगे. वेडनेसडे को शाम के छह बजे बीटोत्सव का चीफ गेस्ट इनॉगरेशन करेंगे. उनके साथ बीआईटी मेसरा के वीसी प्रो पीके बहरई मौजूद रहेंगे.


खास होगा डांस परफॉरमेंसबीटोत्सव की मीडिया कमेटी के नौफिल ने बताया कि फस्र्ट डे बीआईटी मेसरा के स्टूडेंट कल्चरल प्रोग्राम पेश करेंगे। प्रोग्राम के सेकंड डे डीआइडी की विनर रही टीम सिटियूस की ओर से डांस परफॉरमेंस होगा.इसे लेकर खास तैयारी हो रही है। बीआइटीयंस डांस प्रोग्राम को इस बार खास बनाने में जुटे हैं।

17 को झुमाएंगे कैलाश
बीटोत्सव के लास्ट डे 17 मार्च  को मशहूर गायक कैलाश खेर आ रहे हैं। बीआइटी मेसरा के प्रो राजीव कुमार ने बताया कि इवेंट में बीआइटीयंस का बैंड बैटल ऑफ बैंड भी परफार्म करेगा। ट्रेजरर हंट  में स्टूडेंट को कुछ स्पेशल टास्क दिया जाएगा, जिसे स्टूडेंट को पूरा करना है। इसके अलावा पेपर प्रेजेंटेशन  भी होगा। इसमें स्टूडेंट अपना अपना पेपर प्रेजेंट करेंगे.बीटोत्सव में तीन अलग-अलग इवेंट होंगे। इसमें मार्निंग में कई टेक्निकल और गेम के इवेंट होंगे। शाम में डेली कल्चरल इवेंट होगा, जिसमें अलग अलग डांस, सिंगिंग और रॉक बैंड का प्रोग्राम होगा। इस बार बीटोत्सव में कई प्रोग्राम पहली बार हो रहे हैं.पांच दिनों तक चलनेवाले इवेंट को स्पेशल बनाने के लिए स्टूडेंट जुटे हुए हैं। जिन स्टूडेंट और उनके ग्रुप को परफॉर्म करना है, वे अभी से रिहर्सल कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive