अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट जॉन केरी का यही एक इंट्रोडेक्शन नहीं है. वे अमेरिकन सिनेटर और एक वक्त में प्रेसिडेंटशिप के लिए डिमॉक्रेटिक्स के कैंडीडेट भी रह चुके हैं. केरी ने कभी नहीं सोचा होगा उन्हें एक ऐसे जुर्म के लिए फाइन भरना पड़ेगा जो उनकी घर से गैर मौजूदगी के दौरान हुआ हो.


बोस्टन सिटी के ऑफीसर्स ने अमेरिकी फॉरेन मिनिस्टर जॉन केरी पर 50 डॉलर (करीब 3,100 रुपये) का फाइन लगाया है. उन पर यह जुर्माना घर के सामने गली में पड़ी बर्फ को नहीं हटाने के कारण लगाया गया है. भारी बर्फबारी के कारण उनके घर के सामने काफी तादात में बर्फ जम गई है. 
द बोस्टन ग्लोब ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि केरी अपने बेकन हिल के पास बने घर की पिंकने स्ट्रीट के किनारे जमी बर्फ को हटवाने में असफल रहे, जिसके चलते बोस्टन सिटी के मेयर ने उन पर ये फाइन लगाया है.  केरी के स्पोक्स पर्सन ग्लेन जॉनसन ने बताया कि फॉरन मिनिस्टर लीगली फाइन पे करने के लिए रेडी हैं. जॉनसन ने कहा, ‘पॉलिटीशियन  भी हमारे जैसे ही होते हैं. मिनिस्टर केरी उस समय फॉरन टुअर पर थे.’ जिस वक्त बोस्टन में भारी बर्फबारी हुई, उस समय केरी अपने घर पर नहीं थे. वे प्रेसिडेंट बराक ओबामा के साथ सऊदी अरब में थे.' लेकिन अमेरिका में लॉ की इस स्ट्रिक्टनेस से सभी को एक लेसन तो जरूर लेना चाहिए.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth