अगर खुद एंजेलिना जोली की बात पर बिलीव करें वो कुछ ऐसा ही कह रही हैं कि फिल्म मेलफीसेंट में एक निगेटिव करेक्टर प्ले करते हुए उन्हें जो आर्टिफीशियल मेकअप कैरी करना पड़ा उसने जोली के फेस का ग्लो‍ चुरा लिया.


एंजेलिना जॉली का कहना है कि  'मेलफीसेंट' फिल्म के लिए उन्होंने जो प्रोसथेटिक मेकअप लगाया था, उसे फेस पर से रिमूव करने के बाद उनको लगा कि फेस का सारा ग्लो चला गया है. वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम के अकॉर्डिंग एंजेलिना ने फिल्म में निगेटिव करेक्टर प्ले किया है, जिसके लिए उन्हें अपने फेस को एक डिफरेंट शेप देने के लिए आर्टिफीशियल फेस कैरी करना पड़ा था. उनका कहना है कि जब उन्होंने मेकअप उतारा तो उन्हें अपना चेहरा बेहद ड्राई और ग्लोलैस लगने लगा. एंजेलिना ने कहा कि जब वे वीकएंड पर अपने घर गई, तो उन्हें ऐसा लगा कि उनका फेस एक्च्युली काफी ड्राई और डल लग रहा है. Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Molly Seth