मोटो ई के टक्‍कर में कार्बन का एक फोन बाजार में आया है. कार्बन ने एंड्रायड किटकैट टाइटेनियम s99 को लांच कर दिया है जिसकी कीमत 5990 रुपये रखी गई है.


तेज प्रोसेसर 4 इंच के डिस्प्ले वाले कार्बन टाइटेनियम में 1.3 GHz क्वाड कोर प्रोसेसर और 512 MB रैम लगा हुआ है. इसके साथ ही इसमें इंटरनल स्टोरेज क्षमता 4 GB और एक्सटर्नल क्षमता 32 GB तक है.LED Flash कैमरा इस फोन की सबसे खास बात इसका LED कैमरा है जो इसे Moto E से अलग करता है.इसमें  5 एमपी का रियर कैमरा लगा हुआ है. इसके साथ ही 1400 mah का बैटरी बैकअप भी मौजूद है.डाटा ट्रांसफर में दमदारअगर कनेक्िटविटी की बात की जाए तो यह आम स्मार्ट फोन्ा की तरह ही है. इसमें भी 3G, Wi-Fi, Bluetooth और GPS सिस्टम मौजूद है. इसके साथ ही इसमें ड्यूल सिम भी उपलब्ध है. यह फोन ब्लैक और व्हाइट कलर में मार्केट में लांच किया गया है.OK Google बनाएगा स्मार्ट
कार्बन कंपनी के एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर शशिन देवसर का कहना है कि इस फोन का एंड्रायड सिस्टम फोन को और अधिक स्मार्ट बनाता है.इसके साथ ही हाट ओके गूगल फीचर्स यूजर्स की लोकेशन और फेवरेट साइटस की प्रिडेक्टिव इनफार्र्मेशन देगा. एंड्रायड के माध्यम से एप्लीकेशन को डाउनलोड करने में आसानी हो जाएगी.स्पेलाइजेशन-ओस- Android 4.4 KitKatडिस्प्ले- 4 Inchप्रोसेसर- 1.3GHz quad coreरैम- 512MBस्टोरेज- 4GB(Expendable 32GB)


कैमरा- 5MP rear camera with LED Flash

डाटा- 3G, Wi-Fi, Bluetoothसिम- Dual Simबैटरी- 1400 mAhकीमत- Rs 5990

Posted By: Satyendra Kumar Singh