हॉलिवुड एक्ट्रेस कैथरीन हीगल जल्दी ही टीवी पर कमबैक करने जा रही हैं पर वो बताती हैं कि एक दौर था कि वो टीवी और हॉलिवुड सब छोड़ कर चली जाना चाहती थीं.


हॉलीवुड एक्ट्रेस कैथरीन हीगल जो एक नए सीआईए ड्रामे के साथ टीवी पर कमबैक करने वाली है ने बताया कि लास्ट इयर जब उनके बारे में मीडिया में कुछ बेहद ऑकवर्ड आर्टिकल आए थे तो वे इतनी डिस्टर्ब हो गयी थीं कि उन्होंने एक्टिंग और हॉलिवुड सबकुछ छोड़ने का डिसीजन ले लिया था. बाद में वो अपने बच्चों और हसबेंड की हेल्प से डिप्रेशन से बाहर आ सकी.   हीगल को फेमस मेडिकल ड्रामा 'ग्रेस एनॉटॉमी' में उनके करेक्टर इजोबेल इजी स्टेवेंस के लिए जाना जाता है. अब वो वापस टीवी प्ले 'स्टेट ऑफ अफेयर' में दिखाई देने वाली हैं. इस एक्शन ड्रामा में हीगल अमेरिकी प्रेसिडेंट की कम्युनिकेशन कंसलटेंट का रोल प्ले  करेंगी, जिसकी रिस्पांतसिबिलटी है कि वो इस बात पर ध्यान देगी कि सीआईए वर्ल्डं की बर्निंग प्राब्लम्स के साथ कैसे डील करती है. 
इससे पहले हीगल 'ग्रेस एनॉटॉमी' के लिए फाइव इयर्स काम कर चुकी हैं. 2010 में इसे छोड़ने के बाद हीगल ने 'किलर्स', 'लाइफ एज वी नो इट', 'न्यू ईअर्स ईव' और 'द बिग वेडिंग' जैसी हॉलिवुड फिल्मों में भी काम किया. Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Molly Seth