अपने अजीबो गरीब कमेंटस के लिए जस्टिस मार्कंडेय काटजू हमेशा फेमस रहे हैं लेकिन इस बार तो उन्होंने कमाल ही कर दिया है उन्होंने बॉलिवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को कंट्री का प्रेसिडेंट बनाने की सिफारिश की है अब उन्होंने ऐसा क्यों किया आइए बताते हैं.


असल में क्रोशिया में हुए इलेक्शन में उनकी फर्स्ट वोमेन प्रेसिडेंट ग्रैबर किटरोविक इलेक्ट हुई हैं जो की बेहद खूबसूरत भी हैं बस यंही से इंडियन प्रेस काउंसिल के फॉरमर प्रेसिडेंट जस्टिस मार्कंडेय काटजू को अपनी बात कहने की वजह मिल गयी. वैसे इससे पहले भी काटजू साध्वी निरंजन ज्योती से लेकर स्मृति ईरानी तक सबको टारगेट करते रहे हैं. काटजू ने ग्रैबर के प्रेसिडेंट बनने के बाद का बॉलिवुड एक्टर कैटरीना कैफ को इंडिया का प्रेसिडेंट बनाने की एडवाइज दी है और साथ में कैट के सामने स्वीरिंग इन सेरेमनी में शीला की जवानी गाने की कंडीशन भी रखी है. ग्रैबर के प्रेसिडेंट बनने पर सटायर करते हुए काट्जू ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि कैटरीना को इंडिया का प्रेसिडेंट बनाया जाना चाहिए.  
काटजू ने लिखा है कि ईकॉनामिक क्राईसेज से जूझ रहा क्रोशिया जब मिस ग्रैबर किटरोविक को अपना प्रेसिडेंट बना सकता है, तो हम ऐसा क्यों नहीं कर सकते. अपने स्टेटमेंटस को लेकर कंट्रोवर्सी में आने वाले काटजू ने लगता है इस बार भी ऐसा ही कुछ करने के इरादे लिखा है कि वे इलेक्शन में हमेशा से ही ब्यूटीफुल वोमेन जैसे फिल्म एक्टर के सलेक्शन का फेवर करते हैं क्योंकि लीडर्स हमेशा आपको चांद दिलाने के दावे करते हैं लेकिन कभी पब्लिक के सर्पोट में कुछ करते दिखाई नहीं देते. इसीलिए बेहतर है कि आप किसी ब्यूटीफुल एक्ट्रेस को प्रेसिडेंट इलेक्ट करलें, क्योंकी किसी ना किसी को तो चुनना ही है. जब काम किसी को नहीं करना है तो कम से कम सुंदर को वोट दिया जाए. ताकि मीडिया में उस अट्रैक्ट व फेस को देख कर लोगों को कुछ तो अच्छा फील होगा वरना एंड में तो आपको वैसे भी कुछ नहीं हासिल होने वाला.  अपने इस सटायरिकल ब्लाग में राइट अप का एंड करते हुए हुए काटजू लिखा हरिओम.

Posted By: Molly Seth