केजरीवाल ने अपनी वाराणसी रैली में मोदी और कांग्रेस के खिलाफ जमकर वार करते हुए गुजरात के किसानों का हाल बयां.


खून के आंसू रो रहें किसानवाराणसी के बेनियाबाग में रैली के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमले करते हुए कहा कि गुजरात के किसान खून के आंसू रो रहे हैं. उन्होंने कहा- मोदी के शासन काल में गुजरात में 60 हजार लघु उद्योग बंद हुए. मोदी अडानी और अंबानी को सारे उद्योग-धंधे दे रहे हैं. 5078 किसानों ने की सुसाइड
केजरीवाल ने अपने भाषण में गुजरात के किसानों के बारे में बात की. केजरीवाल ने रैली में कहा कि पिछले 10 सालों में गुजरात में 5078 किसानों ने सुसाइड किया है. केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों हमारा देश में एफडीआई लाने के पक्ष में हैं. केजरीवाल ने कहा कि मोदी ने गुजरात के किसानों की जमीन एक लाख रुपये एकड़ के हिसाब से छीन कर अडानी और अंबानी को एक रुपये मीटर के हिसाब दी है.Hinde news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma