आम आदमी पार्टी आप इन दिनों दिल्‍ली चुनावों को लेकर काफी तैयारी में लगी हुई है. इसके तहत पार्टी सबसे पहले फंड जुटाने में लगी हुई है. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को तिलक नगर विधानसभा में डिनर का आयोजन किया.

20 हजार रुपये की थाली
राजनीति की सबसे नवनियुक्त पार्टी (आप) पिछली बार दिल्ली विस चुनावों को लेकर काफी चर्चा में रही थी. हालांकि केजरीवाल द्वारा सीएम पद को छोड़ना हो या फिर नये काम करना, इन सभी ने पार्टी को अर्श पर पहुंचाया, तो कभी फर्श पर. फिलहाल दिल्ली विधानसभा में एक बार फिर चुनावी बिगुल बज गया है, जिसको लेकर अरविंद केजरीवाल अपनी तरफ से पूरी तैयार करने में जुटे हैं. आप ने चंदा इकठ्ठा करने के लिये एक पार्टी का आयोजन किया. इसके साथ ही इस पार्टी में 20 हजार रुपये की थाली लेकर कई लोग मौजूद रहे.
डिनर पार्टी हुई सुपरहिट
आपको बताते चलें कि इस डिनर पार्टी के लिये करीब 125 लोगों का इंतजाम किया गया था, जिसमें कि अनुमान से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. स्थानीय विधायक जरनैल सिंह की सक्रियता के चलते इससे ज्यादा व्यवसायी जुटे. किसी ने पार्टी को 20 हजार, किसी ने 50 हजार तो किसी ने एक लाख रुपये तक का चंदा पार्टी को दिया. पार्टी की उम्मीदों के लिहाज से यह डिनर आयोजन सफल रहा. फिलहाल पार्टी की तरफ से यह डिनर फॉर्मूला काफी हिट भी साबित हो रहा है.
बीजेपी पैसा पानी की तरह बहाती
केजरीवाल ने बीजेपी पर उसकी गुप्त फंडिंग पर निशाना साधते हुये कहा कि, बीजेपी चुनाव प्रचार में पानी की तरह पैसा बहाती है. वहीं दूसरी ओर हमारी पार्टी सीमित माध्यमों से चुनाव प्रचार कर रही हैं. इसके अलावा आप के एक विधायक का यह भी कहना है कि, हमारी पार्टी तो जमा किये गये पैसे का हिसाब रखती है, जबकि अन्य पार्टियां ऐसा नहीं करती. हालांकि केजरीवाल ने स्पष्ट रूप से संकेत दे दिया कि इस बार मुकाबला बीजेपी और आप के बीच होगा.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari