पहले मोदी और अब राहुल से अपने सवालों के जवाब मांग रहे हैं केजरीवाल जानिए क्या है केजरीवाल के सवाल


अंबानी ऑन टारगेटआम आदमी पार्टी के फाउंडर और दिल्ली के 49 दिनों के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लैटर लिखा है. केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले ही भाजपा के पीएम केंडीडेट नरेंद्र मोदी को भी इसी टाइप का लेटर लिखा था. हालांकि केजरीवाल ने लैटर चाहे राहुल को लिखा हो या मोदी को, दोनों में ही मुकेश अंबानी को टारगेट किया गया है. केजरीवाल के सवाल


केजरीवाल ने अपने लैटर में राहुल से कई सवाल पूछे हैं. केजरीवाल ने राहुल से पूछा है कि क्या वो 8डॉलर के प्राइस पर गैस बेचने का समर्थन करते हैं या नहीं? केजरीवाल ने अपने लैटर में काफी टाइम से केजरीवाल और 'आप' के निशाने पर रहने वाले नेता कपिल सिब्बल, शरद पवार, सलमान खुर्शीद और वीरप्पा मोइली को भी टारगेट किया है. उन्होंने लैटर में राहुल गांधी से पूछा है कि क्या इस बार के लोकसभा इलेक्शन में क्या वो इन नेताओं को फिर से टिकट देगें या नहीं? केजरीवाल ने इसके अलावा राहुल गांधी से उनके प्रचार पर हो रहे खर्च का जवाब मांगा है. केजरीवाल ने पूछा है कि आखिर इतना धन पार्टी के पास आता कहां से है?मिली हुई हैं कांग्रेस और भाजपा

आने वाले इलेक्शन को देखते हुए केजरीवाल बहुत सोच- समझकर आगे बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पार्टी ने अपने लोकसभा इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत करते वक्त संडे को हरियाणा में रोहतक में कांग्रेस- भाजपा दोनों पर ही वार किए. केजरीवाल ने देश की दोनो ही बड़ी पार्टियां भाजपा और कांग्रेस के उद्दोगपति मुकेश अंबानी के साथ मिले होने के आरोप लगाएं हैं. Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma