मॉडल और बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री कोएना मित्रा एक बार फिर से बॉलीवुड में धमाल मचाने की तैयारी कर रही हैं. जी हां वह एक बार फिर फिल्मों में नजर आएंगी. बताते चलें कि कोएना के बारे में चर्चा है कि नाक की सर्जरी खराब होने से वह मजबूरन इतने दिन फिल्‍मी चकाचौंध से दूर रहीं. वहीं कोएना का कहना है कि वह दमदाम कहानी वाली फिल्‍में न मिलने की वजह से अब तक दूर रहीं. खैर अब जो भी हो. हालांकि बॉलीवुड में सर्जरी का क्रेज बहुत तेजी से है. सिर्फ कोएना ही नहीं और भी कई अभिनेत्रियों ने सर्जरी की मदद से अपनी खूबसूरती को नया रूप दिया है.

फिल्मों के प्रस्ताव अच्छे नहीं थे
बॉलीवुड में एक लंबे अंतराल के बाद फिर एंट्री करने की तैयारी करने वाली कोएना कहती हैं कि उन्हें अपने इस अंतराल का कोई अफसोस नहीं हैं. मैं फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से रही पर यहां से मेरा रिश्ता नहीं खतम हुआ था. मैं बराबर बॉलीवुड से संपर्क में थी. मुझे जिन फिल्मों के प्रस्ताव मिल रहे थे वे बहुत अच्छी नहीं थीं. मुझे नहीं लगा कि वह फिल्में करना मेरे लिए सही होगा इसलिए मैंने अपना समय कहीं और लगाया, लेकिन अब मैं पूरी तरह से तैयार हूं और अब मैं जो काम करूंगी, वह लोगों की नजर में आएगा और उन्हें पसंद भी आएगा. उन्होंने यह भी बताया कि इस साल वह एक फिल्म कर रही हूं जिसके लिए अभी हाल ही में मैं लास एंजिलिस से प्रशिक्षण लेकर लौटी हूं.

ज्यादा खराब दिखाई देने लगीं
वहीं सूत्रों का कहना है कि कोएना मित्रा ने अपनी नाक की सर्जरी कुछ समय पूर्व करवाई थी. सर्जरी कामयाब नहीं हो पाई और वे पहले से ज्यादा खराब दिखाई देने लगीं. कोएना ने महीनों तक अपने आपको छिपाए रखा ताकि कोई उनका बिगड़ा चेहरा देख न सके. इसके बाद इन्होंने मीडिया की नजरों से बचकर अपना इलाज करवाया. हालांकि जो भी कोएना ने इन खबरों का खंडन कभी नहीं किया. कोएना अब पूरी तरह ठीक हो गई हैं और वापसी के लिए तैयार हैं. गौरतलब है कि कोएना मित्रा ने 2002 बॉलीवुड में एंट्री की थी. उस समय उन्होंने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'रोड' से बॉलीवुड में मौका मिला था. कोएना मित्रा 'रोड' के अलावा 'मुसाफिर, 'एक खिलाड़ी एक हसीना', 'इंसान' और 'अपना-सपना मनी मनी' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा कोएना ने वर्ष 2008 में प्रदर्शित फिल्म ​'​अनामिका​'​ में अंतिम बार काम किया था.

 

चर्चा में रहीं सर्जरी वाली अभिनेत्रियां
बॉलीवुड में सिर्फ कोएना ही नहीं, कई अभिनेत्रियों ने अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अलग-अलग सर्जरी करवाई हैं. जिन्होंने अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए डॉक्टरों के चाकू के नीचे आने से भी हिचक नहीं दिखाई. कई अभिनेत्रयों ने तो गाल, नाक, चिन, होंठ ही नहीं बल्कि ब्रेस्ट तक की सर्जरी कराई. आइए जानें सर्जरी के बाद चर्चा में आयी कुछ खास अभिनेत्रियों के बारे में...


कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा

हाल ही में यह खबर आयी थी कि अनुष्का शर्मा ने अपने होठों की सर्जरी करवाई है, क्योंकि उनके होठ बच्चों के पसंदीदा कार्टून डोनाल्ड डक की तरह लगते हैं. वे काफी समय से अपने होठों को लेकर परेशान थी. अनुष्का से पहले होठों की सर्जरी कराई थी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने.कैटरीना ने भी कुछ समय पहले अपने होठों को खूबसूरत दिखाने के लिए सर्जरी का सहारा लिया था. हालांकि उनकी सर्जरी सक्सेज रही और उनके होंठ उनके फैंस को काफी पंसद भी आए.

प्रियंका चोपड़ा और मिनिषा लांबा
सर्जरी की सीरीज में प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल हैं. देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के कारण दर्शकों को अपना फैंस बना चुकी है. फिल्म 'दोस्ताना' में उनके बॉडी फिगर की काफी तारीफ हुई थी. इन्होंने भी अपने को हॉट और सेक्सी दिखाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लिया. इसके अलावा ही सर्जरी के दम पर अपनी नाक को एक बेहतर आकार दिया. प्रियंका ही नहीं मिनिषा लांबा ने भी अपनी नाक की सर्जरी कराई. मिनिषा लांबा जब अपनी नाक की सर्जरी करवाकर आईं तो उनके फैन्स यह देख हैरान हो गए, क्योंकि वह पहले ज्यादा अच्छी दिखती थी.

राखी सावंत और आयशा टाकिया
अक्सर चर्चा में रहने वाली राखी सावंत भी खुद को सर्जरी से दूर नहीं कर पाई. उन्होंने ब्रेस्ट सर्जरी से लेकर अपने जॉ लाइन को ठीक करने तक उन्होंने सबकुछ करवा डाला,हालांकि बाद में भी उनके रूप में कुछ खास फर्क नहीं नजर आया. इसके आलावा अभिनेत्री आयशा टाकिया ने भी खूबसूरत के साथ्ा सेक्सी दिखने के लिए सर्जरी का सहारा लिया. उन्होंने सिलिकॉन इम्प्लांट कर अपने ब्रेस्ट साइज को बढ़ाया था.जिसके बाद बॉलीवुड में उनकी मांग बढ़ गयी थी.

श्रीदेवी और शिल्पा शेट्टी
अभिनेत्री श्रीदेवी इस उम्र में भी बहुत बला की खूबसूरत लगती हैं, लेकिन इस खूबसूरती के लिए उन्होंने बोटॉक्स सर्जरी करवाई है. इस सर्जरी के चलते वह खुलकर हंस तक नहीं पाती हैं और उनका चेहरा और ज्यादा खिला हुआ रहता है. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी ने अपने शरीर के एक नहीं कई हिस्सों की सर्जरी कराई. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने फिगर के लिए जानी जाती है. उन्होंने अपने कूल्हों की सर्जरी से लेकर ब्रेस्ट, लिप्स और नाक तक की सर्जरी भी करवाई है.


कंगना रनाउत और जूही चावला

बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनाउत ने अपनी मुस्कुराहट और खूबसूरती को लेकर चर्चे में बनी रहती है. फिल्म 'क्वीन' में कंगना की एक्टिंग को दर्शकों ने खासा पसंद किया. इन्होंने भी खिले ब्रेस्ट के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है. इसके अलावा बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री जूही चावला ने भी खूबसूरत और सेक्सी दिखने के लिए सर्जरी का सहारा लिया था. इन्होंने भी अपने ब्रेस्ट को बेहतर आकार देने के लिए ब्रेस्ट सर्जरी करवाई है.
दीपिका और ऐश्वर्या राय बच्चन
सर्जरी की सूची में अभिनेत्री दीपिका पादुकोंण का नाम भी शामिल है. खूबसूरत और सेक्सी दिखने के लिए दीपिका ने भी ब्रेस्ट की कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है. सर्जरी के बाद दीपिका के ब्रेस्ट उभरे नजर आए. बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपनी खूबसूरती बढाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा ले चुकी हैं. इनके अलावा बॉलीवुड में माधुरी दीक्षित, हेमा मालिनी, करिश्मा कपूर व रेखा जैसी कई और अभिनेत्रियां सर्जरी का सहारा लेकर अपने हुस्न का जलवा बिखेर रहीं हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh