हाल ही में रद्द हुए वेस्‍टइंडीज दौरे से फार्म में लौटे युवा बल्‍लेबाज विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर दो पर पहुंच गए हैं. वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार अपने कॅरियर में पहली बार टॉप 10 में शामिल हुए हैं.

विराट का आखिरी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन
भारत दौरे छोड़कर स्वदेश लौटी कैरेबियाई टीम के खिलाफ खराब फार्म से बाहर निकलकर विराट ने आखिरी मैच में बेहतरीन 127 रनों की मैन ऑफ द मैच पारी से भारत को जीत दिला दी थी. भारत को इस सीरीज में 2-1 से बिजेता घोषित किया गया था और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला को तीसरे नंबर पर धकेल कर 853 अंक हासिल कर दूसरा स्थान पा लिया.  
विराट और विलियर्स में 16 रेटिंग अंकों का फासला
विराट और शीर्ष पर बने हुये दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ए बीडी विलियर्स के बीच अब केवल 16 रेटिंग अंकों का फासला है. डीविलियर्स सर्वाधिक 869 अंकों के साथ नंबर एक बल्लेबाज हैं. शीर्ष 10 वनडे बल्लेबाजों की सूची में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नंबर छह पर बिना किसी बदलाव के हैं. सुरेश रैना की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है और वो अब 15 वें नंबर पर पहुंच गए हैं. भुवी 657 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं. इसके अलावा मेरठ के भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं, तो रविन्द्र जडेजा छठे स्थान पर आ गए हैं, जबकि शिखर धवन एक स्थान के नुकसान के साथ नंबर आठ पर पहुंच गये हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शानदार गेंदबाजी कर दस विकेट लेने वाले मो. शमी 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
पाक के सईद अजमल शीर्ष स्थान पर
इस सूची में पाकिस्तान के सईद अजमल सर्वाधिक 770 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत रैंकिंग में सुधार करने में सफल रहे हैं और वह सीधे पांच स्थान की छलांग लगाकर 16वें नंबर पर पहुंच गये हैं. यह पहली बार है जब शमी शीर्ष 20 में पहुंचे हैं. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को रैंकिग में दो स्थानों का नुकसान उठाना पड़ा है और वह गिरकर 18वें नंबर पर पहुंच गये हैं. अश्विन के फिलहाल 619 रेटिंग अंक हैं.  
वनडे टीम रैंकिंग में भारत अभी भी दूसरे स्थान पर
वनडे टीम रैंकिंग में भारत की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है और वह 113 अंकों के साथ अब भी दूसरे स्थान पर बनी हुई है, जबकि इतने ही अंक लेकर दक्षिण अफ्रीकी टीम दशमलव के बाद की गणना के आधार पर तीसरे स्थान पर है. इस सूची में आस्ट्रेलिया भारत से मात्र एक अंक के फासले से 114 अंक लेकर शीर्ष स्थान पर है, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम के पास शीर्ष स्थान पाने का मौका होगा, जब वह बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलने उतरेगा.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma