किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल-7 में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली.


शारजाह में खेले गए इस मैच में पंजाब ने छह विकेट पर 193 रन का मज़बूत स्कोर बनाया और फिर हैदराबाद को 19.2 ओवर में 121 रन पर ढेर कर दिया.पंजाब की यह लगातार तीसरी जीत है और टीम छह अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है जबकि हैदराबाद को लगतार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है.पंजाब के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल लगातार तीसरे मैच में शतक से चूक गए. उन्होंने दो बार मिले जीवनदार का भरपूर फ़ायदा उठाते हुए 43 गेंदों पर पाँच चौकों और नौ छक्कों की मदद से 95 रन की तूफ़ानी पारी खेली.मैक्सवेल ने पिछले दो मैचों में 95 और 89 रन बनाए थे और वह श्रीलंका के माहेला जयवर्धने के बाद टी-20 में लगातार तीन पारियों 80 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए.ठोस शुरुआत


इससे पहले चेतेश्वर पुजारा (35) और वीरेंद्र सहवाग (30) ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़कर पंजाब को ठोस शुरुआत दी.डेविड मिलर इस बार दस रन ही बना पाए जबकि कप्तान जॉर्ज बैली के खाते में भी दस ही रन आए.हैदराबाद की तरफ़ से भुवनेश्वर कुमार ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि अमित मिश्रा को दो और डैरन सैमी को एक विकेट मिला.

इसके जवाब में हैदराबाद की टीम कभी भी मुक़ाबले में नज़र में नहीं आई. उसकी तरफ से लोकेश राहुल ने सर्वाधिक 27 रन बनाये.ओपनर आरोन फिंच 19, कप्तान शिखर धवन एक, डेविड वार्नर आठ, वेणुगोपाल राव 11, इरफ़ान पठान पाँच और डैरन सैमी 15 रन ही बना सके.पंजाब की तरफ़ से लक्ष्मीपति बालाजी ने गेंदबाज़ी में कमाल दिखाया और चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिए. अक्षर पटेल और मिशेल जानसन ने दो-दो विकेट लिए.

Posted By: Subhesh Sharma