समाजसेवी अन्‍ना हजारे ने आज शुक्रवार से हरियाणा में मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है. इस आंदोलन के तहत अन्‍ना हजारे आज हरियाणा के पलबल में 'किसान अधिकार चेतावनी सत्‍याग्रह' शुरू करेंगे.


पलबल में होगी पदयात्राहरियाणा के पलबल में आज अन्ना की पदयात्रा में शामिल होने के लिए लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है. इस पदयात्रा में अन्ना हजारे किसानों की एक टोली लेकर पैदल चलते हुए दिल्ली की ओर कूच करेंगे. इसके बाद दिल्ली पहुंचने पर वह जंतर-मंतर पर अनशन करेंगे. सामाजिक कार्यकर्ता और एकता परिषद के फाउंडर पीवी राजगोपाल ने कहा कि 24 फरवरी को किया जाने वाला अनशन मोदी सरकार के लिए एक चेतावनी होगी. फिर होगा राष्ट्रव्यापी आंदोलन


राजगोपाल ने कहा कि अगर मोदी सरकार अन्ना हजारे के अनशन के बाद किसान-विरोधी जमीन अधिग्रहण अध्यादेश वापस नहीं लेती है तो अन्ना हजारे और किसान आंदोलनकर्ता पूरे देश में घूमकर किसानों को एकजुट करेंगे. इसके बाद किसानों के हितों को बचाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज पलवल में होने वाली यात्रा का मकसद इस बिल को रद कराना है.

सरकार से बातचीत के लिए तैयार

राजगोपाल ने कहा कि वे लोग इस मुद्दे पर सरकार से बात करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अगर सरकार उन्हें बुलाती है तो वह जरूर बात करना चाहेंगे. इस आंदोलन में पूर्व आरएसएस विचारक केएन गोविंदाचार्य, समाजसेवी मेधा पाटेकर, अरूणा रॉय, बाल विजय, स्वामी अग्निवेश, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान, उदय कुमार और राजेन्द्र सिंह कई अन्य नेता अन्ना का समर्थन कर रहे हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra