नमो की सुनामी में बीजेपी से परेश रावल और मनोज तिवारी ने जीत हासिल की जबकि JDU से इलेक्‍शन लड़ने वाले प्रकाश झा को हार का मुंह देखना पड़ा.

खी सावंत हर बार चर्चा में आने का कोई ना कोई तरीका ढूंढ ही लेती हैं इस बार उनका आइटम था पॉलिटिक्स. इलेक्शन के इस स्पेशल नंबर में उन्होंने लोगों को फन ते कराया लेकिन दिल नहीं जीता. लोगों ने ना उन्हे टुक टुक देखा आंखे फाड़ कर देखा, पर उनका मनचाहा देने से मुकर गए. नॉर्थ वेस्ट मुंबई सीट से चुनाव लड़ रही राखी को कुल 726 वोट मिले. उनसे ज्यादा वोट तो नोटा में पड़े हैं जिनकी काउंटिंग 1000 के ऊपर है. सुबह के आठ बज चुके हैं और पोस्टल बैलेट की काउंटिंग स्टार्ट हो गयी है जल्दी ही हम लेकर आयेंगे  पहले रुझाान की झलक और सितारों के हाल.
इस बार लोकसभा इलेक्शन में करीब 23 सिने स्टार्स अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें एक्टर्स से लेकर फिल्मेकर, सिंगर और म्यूजिक कंपोजर तक सभी शामिल हैं. इन स्टार्स में कुछ पुराने मंझ चुके पॉलिटीशियन हैं और कुछ पहली बार इलेक्शन के मैदान में उतरे हैं. कुछ को बड़ी पार्टीज ने मौका दिया है तो कुछ खुद अपना झंडा और चुनाव चिन्ह लेकर उतर पड़े हैं.

हार के बाद क्या करेंगे अरविन्द केज़रीवाल, जानें इस वीडियो में-


Raj Babbar:
(पीछे) 

अभी भी पीछे ही हैं राज बब्बर. फर्स्ट राउंड में बीजेपी के वी के सिंह से पछे चल रहे हैं. पहले भी चुनाव मैदान में अपना जलवा दिखा चुके राज बब्बर समाजवादी पार्टी का हाथ थाम कर राजनीति के मैदान में उतरे थे पर अब वो इंडियन नेशनल कांग्रेस के साथ हैं और पुराने मेंबर पार्लियामेंट राज बब्बर इस बार आप की शाजिया इल्मी के अगेंस्ट कांग्रेस के लिए गाजियाबाद से चुनाव के मैदान में हैं.   

मोदी की जीत पर वाराणसी में जश्न: वीडियो देखें-
मोदी की मॉं का इंटरव्यू  देखें - कहा दुआ रंग लाई

 


Paresh Rawal: (जीते) अपनी राजनीतिक पारी जीत के साथ शुरू करने की तैयारी में हैं परेश रावल. मोदी के प्रबल सर्मथक और उन पर बेस्ड फिल्म में काम करने को तैयार हिंदी सिनेमा के सक्सेजफुल और टैलेंट एक्टर परेश रावल बीजेपी के टिकट से पहली बार चुनाव लड़ हैं. परेश गुजरात में ईस्ट अहमदाबाद से चुनाव के मैदान में हैं.
Hema Malini: (आगे) मथुरा में हेमा मालिनी अपने राइवल्स से आगे चल रही हैं. बीजेपी के सर्मथन से बॉलिवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी राज्यसभा में बीजेपी की मेंबर के तौर पर राजनीति में उतरीं और अब उत्तर प्रदेश में मथुरा कांस्टीट्यूएंसी से पार्टी के लिए पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ने उतरी हैं.
Vinod Khanna: (आगे) गुरदास पुर सीट पर आगे हैं.  2002 में कल्चर और टूरिज्म के यूनियन मिनिस्टर रहे विनोद खन्ना ने करीब सिक्स मंथ के बाद ये मिनिस्ट्री छोड़ दी और उसके बाद एक्स्टर्नल अफेयर मिनिस्ट्री में स्टेट मिनिस्टर की रिस्पांसिबिलटी संभाली. 2009 के इलेक्शन में डिफीट झेलने के बाद उन्होंने इस बार फिर बीजेपी के लिए गुरदासपुर पंजाब से इलेक्श कंटेस्ट करने का डिसीजन लिया है.   
Kirron Kher: (आगे) फर्स्ट टाइम पॉलिटिक्स में उतरी और किरन खेर इतिहास रचने की तैयारी में हैं. हमेशा स्माइल करने और गालों में डिंपल लिए अट्रैक्ट करने वाली हिंदी फिल्मों की फेमस करेक्टर एक्ट्रेस किरन खेर भी बीजेपी के टिकट पर फर्स्ट टाइम चंडीगढ़ कांस्टीटयूएंसी से मैदान में उतरी हैं.
Gul Panag: (पीछे) संजीदा एक्टिंग और इंटलैक्च्युअल थॉट्स के लिए जानी जाने वाली ब्यूटी पेजेंट से एक्टर बनी गुल पनाग भी फर्स्ट टाइम इलेक्शन कंटेस्ट कर रही हैं वो नयी बनी आम आदमी पार्टी के लिए चंडीगढ़ से चुनाव मैदान में हैं.

 

Shatrughan Sinha: (आगे) हिंदी फिल्मों में सक्सेजुल करियर के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने पॉलिटिक्स में कदम रखा और वहां भी कामयाब रहे. वो इकलौते ऐसे स्टार हैं जो इंडिपेंडेंट चार्ज वाले कैबिनेट मिनिस्टर बने. 2003 से 2004 तक वे मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एण्ड वेलफेयर में कैबिनेट मिनिस्टर थे. 2009 में भी वो इलेकशन जीते थे और एक बार फिर पटना साहिब बिहार से बीजेपी के लिए इलेक्शन कंटेस्ट कर रहे हैं. 

Rakhi Sawant: (पीछे) राखी सावंत ने बीजेपी के साथ मिल कर कोशिश तो बहुत की कि उन्हें मुंबई से पार्टी के टिकट पर इलेक्शन लड़ने के का चांस मिल जाए पर बीजेपी ने उन पर दांव खेलने का रिस्क नहीं लिया. अब बॉलिवुड की ये आइटम गर्ल देश के लिए कुछ नया आइटम पेश करने की जिद्द में मुंबई नाथ्र्ज्ञ वेस्ट कांस्टीटयुएंसी से इंडिपेंडेंट कैंडीडेट के तौर पर इलेक्शन लड़ रही हैं.
Manoj Tiwari: (जीते) बीजेपी के टिकट पर भेजपुरी फिल्मों का ये फेमस सिंगर और एक्टर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से चुनाव के मैदान में हैं.
Ravi Kishan Shukla: (पीछे) मनोज तिवारी के राइवल और भोजपुरी फिल्मों के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले रवि किशन जौनपुर उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के कैंडीडेट हैं.  
 
Prakash Jha: (पीछे) राजनीति पर फिल्में बनाते बनाते प्रकाश झा खुद राजनीति के मैदान में उतर आए हैं. फिल्ममेकर होने के साथ प्रकाश एक सीरियस सोशल एक्टिविस्ट भी हैं. वे जनता दल यू के टिकट पर पश्चिम चम्पारण बिहार से फर्स्ट टाइम चुनाव लड़ रहे हैं.
Mahesh Manjrekar: (पीछे). शुरूआत में पिछड़ने के बाद फिल्ममेकर महेश माजरेकर ने बढ़त बनाली है.  फिल्ममेकर महेश मांजरेकर की सोशल कंसर्न कम नहीं हैं और इसीलिए वो राज ठाकरे की पार्टी मनसे के टिकट पर नॉर्थ वेस्ट मुंबई से चुनाव मैदान में हैं.
Nagma: (पीछे) शुरूआती बढ़त के बाद इस समय नगमा पीछे हो गयी हैं.  शुरूआती रुझाान में नगमा मेरठ चुनाव क्षेत्र में आगे चल रही हैं. हिंदी और दूसरी लैंग्वेज की कई फिल्मों सक्सेजफुल एक्टिंग करियर रखने वाली नगमा 2003 से एक्टिव पॉलिटिक्स में हैं और कांगेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश में मेरठ से चुनाव इलेक्शन कंटेस्ट कर रही हैं.
Bappi Lahiri: (पीछे) फिल्मों में हिट म्यूजिक देने के बाद अब फर्स्ट टाइम भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पॉलिटिक्स के बिगड़े सुरों को ठीक करने इलेक्शन में उतरें हैं कंपोजर सिंगर बप्पी लहरी. बप्पी दा कोलकता के हुगली डिस्ट्रिक्ट में श्रीरामपुर कांस्टीटयुऐंसी से चुनाव लड़ रहे हैं.
Babul Supriyo: (आगे) सिंगर बाबुल सुप्रियो वेस्ट बंगाल के आसनसोल से चुनाव मैदान में हैं वे भी फर्स्ट टाइम इलेक्शन लड़ रहे हैं.
Moon Moon Sen: (आगे) मुनमुन सेन अपने क्षेत्र में पीछे चल रही हैं. वेटेनर एक्ट्रेस सुचित्रा सेन की डॉटर और राइमा सेन और रीमि सेन की मदर होने के साथ मुनमुन सेन खुद भी हिंदी और बांग्ला फिल्मों की हिट एक्ट्रेस रह चुकी हैं. तृणमूल कांगेस के टिकट पर मुनमुन वेस्ट बंगाल के बनकुरा सीट से इलेक्शन लड़ने उतरी हैं.  
Biswajeet Deb Chatterjee: (पीछे) तृणमूल कांग्रेस के ही टिकट पर न्यू दिल्ली की सीट पर अपने वोटर्स से हिंदी और बांग्ला फिल्मों के वेटेनर एक्टर बिस्वजीत चटर्जी अपने वोटर्स से कह रहे हैं कि निशाना चूक ना जाए यानि वोट उन्हें ही मिलें. उनकी बातें कितना असर कर पायी हैं ये कल पता चल जाएगा.
Kamal R Khan: (पीछे) अपने कंट्रोवर्सियल स्टेटमेंट के लिए फेमस एक्टर फिल्ममेकर कमाल राशिद खान यानि के आर के नॉर्थ वेस्ट मुंबई सीट से समाजवादी पार्टी के कंटेस्टेंट हैं.
Javed Jafri: (पीछे) राजनाथ सिंह से लखनऊ में पीछे चल रहे हैं. कामेडियन जगदीप के बेटे और अपनी बेहतरीन डांसिंग के लिए फेमस एक्टर जावेद जाफरी लखनऊ सीट पर आप पार्टी के टिकट पर इलेक्शन लड़ रहे हैं.
Jaya Prada: (पीछे) बिजनौर सीट पर पोस्टल बैलेट काउंटिंग में आगे चल रही हैं. बॉलिवुड और साउथ की फिल्मों की हिट हिरोइन जयाप्रदा अमर सिंह का हाथ थाम कर राजनीति और समाजवादी पार्टी में आयी थीं और उन्हीं का हाथ थामे सपा से बाहर आकर अमर सिंह के राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हो गयीं. अब इसी के टिकट पर उत्तर प्रदेश की बिजनौर सीट से चुनाव मैदान में हैं.
Divya Spandana (Ramya): (पीछे) मांदया में अपने क्लोज कंटेस्टेंट से आगे. कन्नड़ फिल्मों की ये कामयाब एक्ट्रेस कर्नाटक की मांदया सीट से कांग्रेस के टिकट पर इलेक्शन कंटेस्ट कर रही हैं. दिव्या सुपनदाना राम्या के नाम से फेमस हैं.
Chirag Paswan: (आगे) लगता है अपना पॉलिटिकल डेब्यु हिट से करने को तैयार हैं चिराग पासवान. फेमस पॉलिटीशियन राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने बॉलिवुड में अपना करियर बनाने की कोशिश की पर फर्स्ट फिल्म के सुपर फ्लॉप होते ही उन्हें समझ आ गया कि ये उनकी फिल्ड नहीं है और वो राजनीति के मैदान में ही ठीक हैं. इसलिए अब वो अपने फादर की पॉलिटिकल पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर जमुई बिहार से चुनाव लड़ रहे हैं.
Smriti irani: (पीछे) राहुल गांधी को तारे दिखाते हुए स्मृति ईरानी ने बढ़त बना ली है. स्मृति राहुल गांधी से अमेठी में पीछे चल रही हैं. टीवी की लाडली बहू तुलसी के नाम से फेमस स्मृति ईरानी के पॉलिटिकल ग्राफ को देख कर लगता है कि काश हमारी कंट्री का इकॉनामिक ग्राफ अगर इस तेजी के साथ ऊपर जाता तो हम शायद फिर से सोने की चिड़िया कहलाते पर खैर् अपने तीखे तेवर और चुभते बोलों की राजनीति करने वाली स्मृति ने एक फिल्म ऑल इज वेल में भी काम किया है और उनकी लाइफ में भी सब वेल है. सितारे बुलंदी पर हैं और उम्मीद है कि बीजेपी चुनाव जीती तो वो मिनिस्टर भी बनेंगी. इसी उम्मीद पर वो अमेठी से राहुल गांधी के अगेस्ट बीजेपी के लिए चुनाव लड़ रही हैं.

Posted By: Molly Seth