यूरोपीय देशों में नोवल कोरोना वायरस से संक्रमण के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कुछ देशों ने वैक्सीन नहीं लगवाने वालों को कैफे व रेस्टोरेंट में रोक लगा दी है। वहीं फाइजर की एंटीवायरल गोली से कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के ट्रीटमेंट का दावा किया जा रहा है।


टोक्यो (राॅयटर्स)। कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज में फाइजर इंक की एक्सपेरिमेंटल एंटीवायरल गोली देने से उनके अस्पताल में भर्ती होने की आशंका 89 प्रतिशत तक कमी देखी गई है। इससे वयस्कों के संक्रमण को गंभीर होने तथा मौत में भी कमी देखी गई है। माना जा रहा है कि महामारी से लड़ने के लिए यह एक नया हथियार है। वहीं यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस से संक्रमण के हालात गंभीर होते जा रहे हैं।वैक्सीन पर अविश्वास बुजुर्गों की कोविड से ज्यादा मौत


पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूट द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, रोमानिया में कोविड-19 के संक्रमण की वजह से मरने वाले 50,000 से अधिक लोगों में से तकरीबन 85 प्रतिशत लोगों की उम्र 60 वर्ष से अधिक थी। आइसोलेशन तथा वैक्सीन में अविश्वास की वजह से बुजुर्गों की मौत ज्यादा हुई है। रूस के 10 इलाकों में नोवल कोरोना वायरस से संक्रमण की स्थिति और ज्यादा खराब हुई है। एक सीनियर रूसी अधिकारी ने कहा कि इन इलाकों में देश भर में लागू लाॅकडाउन के बावजूद महामारी के हालात खराब हुए हैं।जर्मनी में आईसीयू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही

स्वास्थ्य मंत्री जेन्स स्पैन ने कहा कि जर्मनी में कोविड-19 के हालात बहुत कठिन समय में पहुंच गए हैं। आईसीयू में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में लगातार संक्रमण बढ़ने से चिंतित नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि तुरंत एक्शन नहीं लिया गया तो देश में नये लाॅकडाउन की घोषणा करनी पड़ सकती है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव फाइजर के एंटीवायरल गोली के ट्रायल के नतीजों की सराहना की है। देश में इसके 250,000 कोर्स खरीदे गए हैं।वैक्सीन नहीं लगवाने वालों को कैफै व रेस्तरां में प्रवेश नहींसंक्रमण को रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंचने से रोकने के लिए आस्ट्रिया ने वैक्सीन नहीं लगवाने वालों को कैफे, रेस्तरां तथा हेयरड्रेसर्स के यहां प्रवेश पर रोक लगा दी है। सरकार पोस्टर-बैनर लगवा कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए राजी करने की कोशिशों में लगी हुई है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यूएस ने फाइजर की एक्सपेरिमेंटल पिल की करोड़ों डोज सुरक्षित रख ली है। माना जा रहा है कि यह कोविड-19 के उपाचार में कारगर है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh