व्हाट्सएप के को-फांउडर जेन कोम ने एप में वॉइस कॉलिंग फीचर अनाउंस कर दी है. कंपनी के मूताबिक यह फीचर इस साल के अंत तक व्हाट्सएप यूजर्स के लिए अवेलेबल हो जाएगा. वॉट्सअप में वॉइस कॉलिंग फीचर आने से स्‍मार्टफोन यूजर्स को फ्री में बात करने की फेसिलिटी मिल जाएगी. अभी तक यह फेसिलिटी लाइन और वाइवर जैसी एप्‍लीकेशंस में ही अवेलेबल थी.


हिन्दी में चलेगा वॉट्सअपवॉइस कॉलिंग फीचर के साथ व्हाट्सएप का हिन्दी ट्रांसलेशन वर्जन भी आएगा. वीपी सेंट्रल नामक ब्लाग से लीक हुई इमेज एप के हिन्दी ट्रांसलेशन में भी आने की बात पर जोर दे रही हैं. इस एप के हिन्दी वर्जन का स्क्रीनशॉट लीक वीपी सेंट्रल से ही लीक हुआ है. एंड्रॉयड और आइओएस में आएगा पहलेकंपनी इस स्मार्टफोन एप को एंड्रॉयड फोन्स के लिए पहले लांच किया जाएगा.इस एप का वॉइस कालिंग फीचर आइओएस और एंड्रॉयड में साथ-साथ लांच किया जाएगा.

Posted By: Satyendra Kumar Singh