Shorts shoulder less backless... the trend is in but shorts with blemished and unevenly toned skin? Not done! Give your skin a nourishing treat with body polishing and enjoy the skin show like a diva.


बॉडी पॉलिशिंग लो नेक या शॉर्ट लेंथ ड्रेसेज के शौकीन लोगों को फ्लॉलेस स्किन और ईवेन टोन प्रोवाइड करने में हेल्प करती है. आजकल पार्टीज में शॉट्र्स दिखना नॉर्मल है. मगर उन्हें कैरी करने का भी तरीका है. जनरली ऐसे क्लोथ्स पहनने वाली लेडीज बॉडी पॉलिशिंग प्रिफर करती हैं.Benefits of body polishingये काफी रेजुवनेटिंग होती है. बॉडी की क्लीनिंग, स्क्रबिंग और टोनिंग होने की वजह से डेड सेल्स रिमूव होते हैं और स्किन ग्लो करने लगती है. Body polish for different skin type ब्यूटीशियन बताते हैं कि बॉडी पॉलिशिंग स्किन टोन के अकॉर्डिग करवाई जाती है, इसीलिए ये जानना जरूरी है कि आपका स्किन टोन कैसा है.Dry skin


अगर स्किन ड्राई है तो ड्राई फ्रूट बॉडी पॉलिशिंग ऑप्ट करें. इसमें क्लीनिंग और स्क्रबिंग के बाद चिरौंजी, अखरोट और आल्मंड का पैक बनाकर बॉडी पर अप्लाई किया जाता है. इससे ड्राइनेस कम होती है और बॉडी मॉइश्चराइज होती है. इसे कम से कम तीन महीने में एक बार करवाएं.Oily skinजिन लोगों की स्किन ऑइली होती है उन्हें ड्राईफ्रूट या फ्रूट बॉडी पॉलिश के बजाय मड बॉडी पॉलिश करवाना चाहिए. मड पैक बॉडी के नेचुरल ऑइल्स को बैलेंस करता है.Normal skin

इन्हें फ्रूट बॉडी पॉलिश की सलाह दी जाती है. फ्रूट्स का नेचुरल स्क्रब और पैक स्किन को नरिश करता है. एक्सपर्ट को अपनी स्किन टाइप जरूर बताएं क्योंकि एसेंशियल ऑइल्स स्किन टाइप के अकॉर्डिंग चेंज होते हैं. Rate list of body polishingअगर आप फुल बॉडी पॉलिशिंग के मूड में हैं तो आपको करीब 1500 रुपए स्पेन्ड करन पड़ेंगे. लेकिन अगर सिर्फ लेग, हैंड और नेक की बॉडी पॉलिशिंग अपके प्लान में हैं तो करीब 1000 रुपए में आपका काम हो जाएगा.चॉकलेट और ड्राई फ्रूट बॉडी पॉलिशिंग थोड़ा एक्सपेंसिव होता है. इसके  एक्सपीरियंस के लिए आपको करीब 1200-1800 रुपए स्पेन्ड करने पड़ेंगे.Chocolate body polishइसमें बॉडी की क्लीनिंग के बाद चॉकलेट स्क्रब से स्क्रबिंग और फिर ल्यूक वॉर्म चॉकलेट से बॉडी रैप की जाती है. इससे आपकी बॉडी स्किन सॉफ्ट और फ्लॉलेस होती है और टॉक्सिन्स रिमूव होते हैं. वैसे ये हर स्किन टोन को सूट करता है, बस किसी अच्छे पार्लर से ही इसे करवाएं क्योंकि वह इसमें स्पेशलाइज्ड होते हैं.

अगले आर्टिकल में हम आपको टिप्स देंगे कि कैसे अपने लेग्स को लांग और सेक्सी लुक दे सकते हैं. जिससे आप शार्ट ड्रेस में फैशन ब्लन्डर ना लगें.

Posted By: Surabhi Yadav