लुईस हैमिल्‍टन ने मर्सीडीज के ड्राइवर निको रोसबर्ग को हराकर अमेरिकी ग्रां प्री को जीत लिया. इस जीत के साथ ही हैमिल्‍टन ने फार्मूला वन चैंपियनशिप खिताब के काफी करीब पहुंच गए हैं. इस समय हैमिल्‍टन रोसबर्ग से 24 अंक आगे चल रहे हैं.


हैमिल्टन ने जीती अमेरिकी ग्रां प्रीलुईस हैमिल्टन ने मर्सीडीज के ड्राइवर निको रोसबर्ग को एक कड़े मुकाबले में हराकर अमेरिकी ग्रां प्री को जीत लिया है. गौरतलब है कि इस रेस को जीतने के साथ ही हैमिल्टन ने इस साल में 10वीं जीत दर्ज की है. गौरतलब है कि इस अमेरिकी ग्रां प्री पर कब्जा जमाने के साथ ही हैमिल्टन ने फार्मूला वन रेसिंग के खिताब की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं. यह हैमिल्टन के करियर की 32वीं जीत है. तोड़ दिए पुराने रिकॉर्ड
लुईस हैमिल्टन ने निको रोसबर्ग के साथ हुए मुकाबले में जीत दर्ज करके किसी ब्रिटिश ड्राइवर द्वारा सबसे ज्यादा जीत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. गौरतलब है कि पहले यह रिकॉर्ड नाइजेल मेंसेल के नाम था. इसके अलावा पिछला सीजन जीतने वाले रेडबुल के सेबेस्टियन वेट्टल सांतवे स्थान पर रहे. उल्लेखनीय है कि वेट्टल इस सीजन के बाद रेडबुल छोड़ रहे हैं.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra