हरियाणा में विधानसभा चुनावों में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत का रिकार्ड टूटने के करीब नजर आ रहा है क्योंकि शाम छह बजे मतदान बंद होने से कुछ समय पहले तक राज्य में 72 परसेंट से अधिक मतदान हुआ. वहीं दूसरी ओर महाराष्‍ट्र में भी अंतिम समय तक करीब 60 परसेंट तक वोटिंग जा सकती है.

1967 में हुये थे 72.65 परसेंट
साल 1967 में सबसे अधिक 72.65 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 1968 में सबसे कम 57.26 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं साल 2009 चुनावों में 72.37 प्रतिशत मतदान हुआ था.चुनाव आयोग के पास उपलब्ध संभावित आंकड़ों के अनुसार, कुल 1.63 करोड़ मतदाताओं में से 72 प्रतिशत से अधिक ने अब तक मत डाले हैं. हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीकांत वालगाड ने कहा कि मतदान बंद होने से कुछ समय पहले तक 72 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि अंतिम आंकड़ा बढ़ने की संभावना है, क्योंकि मतदान केन्द्रों के अंदर मतदाता अब भी मौजूद हैं और सभी आंकड़े एकत्रित किये जा रहे हैं.

कुछ जगह हुई घटनायें
हरियाणा में वोटिंग के दौरान हिसंक घटनायें भी हुईं. मतदान के दौरान सिरसा के गांव मोदियाखेड़ा में बीजेपी और इंडियन नेशनल लोकदल के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. झड़प के दौरान फायरिंग भी हुई जिसमें दो लोग घायल बताये जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. इसके अलावा महाराष्ट्र में एक पोलिंग बूथ पर बिजली गिरने के बाद केंद्र पर तैनात एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई व अन्य 8 लोग घायल हो गये हैं.

हरियाणा में धुंआधार वोटिंग  
हरियाणा में बुधवार सुबह विधानसभा चुनाव के तहत मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई. आपको बता दें कि दोपहर 11:30 बजे तक राज्य में तकरीबन 25 परसेंट तक मतदान हो चुका था. अधिकांश मतदान केंद्रों पर उत्साहजनक मतदान की खबरें हैं. 21 जिलों के ग्रामीण् मतदान केंद्रो के बाहर मतदाता शांतिपूर्वक अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं शहरी इलाके में तेज मतदान की खबरें हैं. हालांकि हिसार जिले के नारनौद विस सीट के बांसगांव में बीजेपी और इंडियन नेशनल लोकदल के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरे हैं. बीजेपी उम्मीदवार अभिमन्यु के आरोप लगाया कि लोकदल द्वारा बूथ पर कब्जा किया गया है. निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार कुछ मतदान केंद्रो पर सुबह 7 बजे से पहले ही लोग कतारों में लग गये. आपको बता दें कि 1.63 करोड़ से अधिक मतदाता 16,357 मतदान केंद्रो पर 1,351 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 116 महिला उम्मीदवार भी हैं.  
महाराष्ट्र में बढ़ रहा है ग्राफ
खबरों के मुताबिक 11:30 बजे तक महाराष्ट्र मं कुल 19 परसेंट मतदान हो चुका थे. इसके साथ ही मुंबई में 13.6 %, पुणे में 10%, बारामती में 10.4 %, सांगली में 2 %, कोल्हापुर में 24 %, नासिक में 10 %, सतारा में 18.78 % और औरंगाबाद में 21 % मतदान की खबरें आई थीं. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने भी वोट डाला. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर, अनिल अंबानी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण आदि कई हस्तियों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
पीएम मोदी का ट्वीट, वोट डालने की अपील
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा में हो रहे चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने भी ट्वीट करके लोगों से वोट डालने की अपील की है. मोदी ने अपने ट्वीट के जरिये लोगों से अपने मताधिकार प्रयोग करने का आग्रह किया. हालांकि इसके साथ ही मोदी ने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा वोट डालने को कहा है.

Urging the people of Haryana & Maharashtra to go out & cast their votes. Youngsters must show the way & ensure record turnout.

— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2014


किसका सितारा होगा बुलंद
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सबसे अधिक 287 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि भाजपा ने 257, शिवसेना ने 282, राकांपा ने 278 और मनसे ने 219 उम्मीदवार चुनावी समर में उतारे हैं. इस चुनाव में राज्य में लंबे समय से जारी गठबंधनों के टूटने की घटना सामने आई. कांग्रेस-राकांपा गठबंधन तथा भाजपा-शिवसेना गठबंधन टूटने के बाद चारों दल अलग अलग चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना मुकाबले को पंचकोणीय बना रही है. इस चुनाव में चार प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस, भाजपा, शिवसेना और राकांपा को कसौटी पर कसा जायेगा. दूसरी ओर मनसे के प्रभाव पर भी नजर रहेगी. कांग्रेस-राकांपा गठबंधन ने महाराष्ट्र में 15 वर्षों तक शासन किया. लोकसभा चुनाव के कुछ ही समय बाद केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे का कार दुर्घटना में निधन के बाद प्रदेश में प्रभाव रखने वाले स्थानीय भाजपा नेता के अभाव के चलते मोदी ने धुंआधार प्रचार करते हुए 27 रैलियां की. महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं, जबकि हरियाणा में 90 सीटें हैं.

 

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari