लाइव:सचिन तेंदुलकर अपने लंबे करियर का 200वां और आख़िर टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेल रहे हैं. सचिन तेंदुलकर से जुड़ी पल-पल की हलचल पर बीबीसी की ख़ास पेशकश.


शुक्रवार सुबह बीबीसी हिंदी एक बार फिर आपके साथ होगा सचिन के आख़िरी टेस्ट का हाल लेकर. तब तक हमें अनुमति दीजिए. इस पन्ने पर आने के लिए बहुत धन्यवाद. ताज़ा ख़ब़रों, विश्लेषण और ब्रैकिंग न्यूज़ के लिए आप आते रहें www.bbc.co.uk/hindi पर. (मुंबई टेस्ट पहला दिन, 14 नवंबर 1657 आईएसटी)
1659 hrs
भारत ने आज दो विकेट मुरली विजय और शिखर धवन के रुप में खोए. शिखर धवन ने 33 और मुरली विजय ने 43 रन बनाए.
1657 hrs
वेस्ट इंडीज़ और भारत के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे दूसरे टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम रहा है. भारत ने वेस्ट इंडीज के पहली पारी में 182 रनों के स्कोर के बाद अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 157 रन बना लिए है. अपने लंबे और कीर्तिमानों से भरे करियर का अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे सचिन तेंदुलकर38 रन बनाकर पिच पर डटे हुए हैं. उनका बख़ूबी साथ दे रहे हैं 34 रनों पर चेतेश्वर पुजारा.
1656 hrs
आज सुबह वानखेड़े स्टेडियम के एक ग्राउंड स्टाफ से मुलाकात हुई. उन्होंने बताया कि सचिन उनके परिवार का हिस्सा हैं. उन्होंने सचिन को एक बॉल ब्वॉय के तौर पर भी देखा है. मुझे तो इस वक्त क्रिकेट लेखक पीटर रोबक की याद आ रही है. उन्होंने 2011 विश्वकप के दौरान मुझे बताया था, "जब सचिन रिटायर होंगे, भारत में थम जाएगा."
1638 hrs - नितिन श्रीवास्तव, बीबीसी संवाददाता, वानखेड़े स्टेडियम से

सचिन के प्रशंसक
चेतेश्वर पुजारा और सचिन तेंदुलकर की साझीदारी 57 रनों की हो गई है.
1627 hrs
वानखेड़े स्टेडियम के बाहर जिंदगी वैसी ही है जैसी कि सचिन के बैटिंग करते वक्त होती है. यानी ट्राफिक रुकी हुई, हॉर्न बजाते हुए ड्राइवर और लोग स्टेडियम की ओर भागते हुए दिख रहे हैं.
1619 hrs - नितिन श्रीवास्तव, बीबीसी संवाददाता, वानखेड़े स्टेडियम से
सचिन 31 गेंदों पर तीन चौकों के साथ 22 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. खेल प्रेमियों के धड़कनों की रफ्तार का अंदाजा मैदान में हो रहे शोर से लगाया जा सकता है.
1615 hrs
मैं खुशी के साथ कह सकता हूँ कि आज मैं इतिहास बनते देख रहा हूँ. एक पत्रकार के तौर पर भी और एक खेल प्रेमी के तौर पर भी. मेरे साथ बैठा व्यक्ति कह रहा है कि सचिन इतना अच्छा खेल रहे हैं, उन्हें रिटायर होने की क्या जरूरत है.
1603 hrs - नितिन श्रीवास्तव, बीबीसी संवाददाता, वानखेड़े स्टेडियम से


सचिन तेंदुलकर
भारतीय डाक विभाग ने सचिन तेंदुलकर के 200वें टेस्ट खेलने के सम्मान में डाक टिकट जारी किया है.
1438 hrs
सचिन सचिन के नारों के बीच मैदान पर प्लेकार्ड जिसपर लिखा है - सचिन संन्यास के फ़ैसले पर पुनर्विचार करें, आपको खेलते हुए ना देखने पर मेरी ज़िंदगी ही थम जाएगी.
1436 hrs - नितिन श्रीवास्तव, बीबीसी संवाददाता, वानखेड़े स्टेडियम से
भारत ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया था. मेहमान टीम की 55.2 ओवर तक ही क्रीज पर टिकी रह पाई. पहली पारी में वेस्ट इंडीज़ की तरफ से 18 चौके और चार छक्के लगे.
1433 hrs
शिखर धवन और मुरली विजय अब मैदान पर हैं. लेकिन स्टेडियम में एक ही बहस का मुद्दा है - क्या आज सचिन बैटिंग करेंगे?
1429 hrs
वेस्ट इंडीज़ के 182 रनों के कुल स्कोर में खब्बू बल्लेबाज़ पॉवेल ने सर्वाधिक 48 रनों का योगदान किया. ब्रैवो ने 29 और चंद्रपाल ने 25 रन बनाए. विकेटकीपर दिनेश रामदीन 12 रन बनाकर नाबाद रहे.
1429 hrs
वेस्ट इंडीज़ की टीम पहली पारी में 182 रनों पर सिमटी. अश्विन और ओझा की फिरकी में उलझी वेस्ट इंडीज़ की टीम. ओझा को पांच और अश्विन को तीन विकेट मिले.
1408 hrs

तेंदल्या जिस मैदान पर खेलकर सचिन तेंदुलकर बने.
तेंद्ल्या जिस मैदान पर क्रिकेट खेलकर 'सचिन तेंदुलकर' बने, वहाँ के युवा सचिन को आदर्श मानकर लगातार मेहनत कर रहे हैं.
1250 hrs - तुषार बनर्जी, बीबीसी संवाददाता, मुंबई से
हिंदी लेखक उदय प्रकाश की फ़ेसबुक वॉल से -
क्रिकेट ! इतिहास के एक अध्याय के आखिरी पांच पन्नों में से आज पहला पन्ना. बहुत साल पहले, जब मैं 'दिनमान' में हुआ करता था तब सुनील गावस्कर के अंतिम मैच को देखते हुए उनकी तुलना लता मंगेशकर के साथ की थी. अपने-अपने पाप्युलर क्षेत्र के दो महान. लेकिन आज सचिन के साथ किसी और की तुलना करने का अभी फ़ैसला नहीं ले पा रहा हूं. (हा ..हा ...! कहीं वे क्रिकेट के तानसेन या बैजू बावरा तो नहीं ? यानी अपने हुनर के अलावा भी अपने तमाम प्रशंसकों, मीडिया, सत्ता, व्यापार आदि-इत्यादि के द्वारा गढ़े-बनाये गये एक निजंधर ...एक लीजेंड ???) आज तो सचिन, अगर कप्तान ने मौका दिया तो, गेंदबाज़ी करेंगे. बैटिंग वेस्ट इंडीज़ की है.
1248 hrs - उदय प्रकाश - फ़ेसबुक

सचिन तेंदुलकर, सुदर्शन पटनायक, पुरी
अपने जीवन काल में ही किवदंती बन गए सचिन के लिए सुदर्शन पटनायक ने पुरी के सागर तट पर रेत से सचिन की ये आकृति बनाई है.
1227 hrs
सारा स्टेडियम चाहता है कि सचिन तेंदुलकर बॉलिंग करें. धोनी भी ये शोर सुन रहे होंगे.
1226 hrs - नितिन श्रीवास्तव, बीबीसी संवाददाता, वानखेड़े स्टेडियम से
पॉवेल के बाद शिव नारायण चंद्रपाल मैदान पर उतरे हैं. वे अपना 150वाँ टेस्ट खेलेंगे.
1226 hrs
वेस्ट इंडीज ने एक और विकेट खो दिया है. पॉवेल को प्रज्ञान ओझा ने पैवेलियन वापस लौटा दिया है.
1225 hrs
सचिन तेंदुलकर के आखिरी मैच में वानखेड़े स्टेडियम में एक बैनर पर लिखा है, 'अन्य खिलाड़ियों के पास अतीत है लेकिन सचिन ने इतिहास रचा है.'
1225 hrs - संजॉय मजूमदार, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
जिस व्यक्ति को थोड़ी देर पहले बेहोश होने की वजह से स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया था, वह वापस अपनी सीट पर पहुंच गया है. ये है भारतीयों का क्रिकेट प्रति जुनून.
1223 hrs - नितिन श्रीवास्तव, बीबीसी संवाददाता, वानखेड़े स्टेडियम से
विशाल डडलानी, संगीत निर्देशक
मेरे लिए सचिन के करियर का शिखर वह था जब एक ख़ास राज्य के लोगों के प्रति एक मराठी नेता के 'भेदभाव' के विवाद के बीच में सचिन ने कहा था, 'मैं मुंबई को प्यार करता हूँ लेकिन मैं एक भारतीय पहले हूँ.' अचानक चर्चित नेता को लगा कि समूचा महाराष्ट्र उसके विरुद्ध हो गया है और वो इस मुद्दे पर ख़ामोश हो गए. इस घटना ने सचिन को मेरे लिए और भी बड़ा स्टार बना दिया.
1214 hrs - @VishalDadlani - ट्विटर
लंच ब्रेक के बाद वेस्ट इंडीज ने दो विकेट खोकर 93 रन से आगे खेलना शुरू किया.
1213 hrs
वानखेड़े स्टेडियम के बाहर और कई दूसरे इलाकों में मैच के टिकटों की कालाबाज़ारी हो रही है. एक दिन का पास 7000 रुपए तक में बिक रहा है.
1209 hrs - तुषार बनर्जी, बीबीसी संवाददाता, मुंबई से
दर्शक अपनी सीटों पर लौटने लगे हैं और जैसे कि स्टेडियम के भीतर आने के लिए लंबी कतार लगी हुई थी वैसे ही खाने-पीने की चीजों के लिए भी कतार देखी जा सकती है. धूप तो खिली है लेकिन हवा में नमी का एहसास भी है.
1201 hrs - नितिन श्रीवास्तव, बीबीसी संवाददाता, वानखेड़े स्टेडियम से

वानखेड़े स्टेडियम की सुरक्षा में भी कोई कौताही नहीं बरती जा रही है. बख़्तरबंद गाड़ियाँ और जवान चौकस हैं.
1149 hrs
भारत की तरफ से गेंदबाजी का मोर्चा भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शामी और आर अश्विन ने सँभाल रखा है.
1144 hrs
भोजन काल तक वेस्ट इंडीज़ ने पहली पारी में दो विकेट खोकर 93 रन बना लिए हैं. पहला विकेट क्रिस गेल का उड़ा था जिन्हें मोहम्मद समी ने आउट किया था. उसके बाद ब्रावो रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए थे. इस समय केरन पॉवेल 45 रन पर और मार्लन सेम्यूल्स बिना खाता खोले मैदान पर डटे हुए हैं.
1144 hrs
वानखेड़े स्टेडियम में एक और व्यक्ति जो अपनी ओर दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं वो हैं सुनील गावस्कर. काला सूट पहने गावस्कर दर्शकों की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं.
1138 hrs - नितिन श्रीवास्तव, बीबीसी संवाददाता, वानखेड़े स्टेडियम से
नेहा धूपिया, फ़िल्म अभिनेत्री
थैंक यू सचिन, आपकी वजह से ही हमें इस खेल से प्यार हुआ. मैं सचिन को प्यार करती हूँ, मैं क्रिकेट को प्यार करती हूँ.
1135 hrs - ‏@NehaDhupia - ट्विटर
मैंने कभी इतनी सारी हस्तियों को एक क्रिकेट खिलाड़ी के आख़िरी मैच में नहीं देखा है. यहाँ पर शेन वॉर्न, ब्रॉयन लारा और वसीम अकरम भी हैं. सचिन को फ़ेयरवैल भी उनके क़द के हिसाब से ही मिल रही है.
1132 hrs - नितिन श्रीवास्तव, बीबीसी संवाददाता, वानखेड़े स्टेडियम से
वानखेड़े के मैदान पर फिलहाल पॉवेल और सैमुएल्स की जोड़ी सात रन बनाकर खेल रही है.
1130 hrs
सचिन प्रशंसक
इंग्लैंड में 1999 के विश्व कप के दौरान सचिन ने अच्छी पारियाँ खेली. कीनिया के ख़िलाफ़ उन्होंने 140 रन बनाए. इसी विश्व कप के दौरान ब्रिटेन की महारानी से उनकी मुलाक़ात हुई. क्रिकेट के कई रिकॉर्ड्स के बीच सचिन तेंदुलकर एक कप्तान के रूप में विफल रहे और उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फ़ैसला किया.
1129 hrs
मोहम्मद शामी ने वेस्ट इंडीज़ का पहला विकेट के तौर पर गेल को पैवेलियन भेजा जबकि अश्विन ने ब्रैवो का विकेट लिया.
1128 hrs
इस बीच वेस्ट इंडीज़ ने पहली पारी में अब तक खेले गए 26 ओवर के मैच में दो विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं.
1126 hrs
सचिन के नाम पर बने स्टैंड में एक ग्लास पानी 25 रुपए में, कोल्ड ड्रिंक्स 70 रुपए में और समोसा 20 रुपए में मिल रहा है. क्या ये क्रिकेट के दीवानों के साथ अन्याय नहीं है?
1125 hrs - नितिन श्रीवास्तव, बीबीसी संवाददाता, वानखेड़े स्टेडियम से
अनुपम खेर, फ़िल्म अभिनेता
उम्मीद, विश्वास, आशावाद और राष्ट्रीय गर्व में यक़ीन कराने के लिए शुक्रिया सचिन. सबसे अच्छी बात यह है कि आप 'मेड इन इंडिया' हैं.
1124 hrs - ‏@AnupamPkher - ट्विटर
वानखेड़े में एक दर्शक जो बेहोश हो गया था, उसे स्ट्रेचर पर स्टैंड से ले जाया गया है. हाथ में सचिन नाम की पट्टी उठाए इस व्यक्ति की उम्र लगभग 60 साल होगी.
1124 hrs - नितिन श्रीवास्तव, बीबीसी संवाददाता, वानखेड़े स्टेडियम से

सचिन के लिए उत्साह का देश भर में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मौजूद क्रिकेट प्रेमियों के बीच देखा जा रहा है.
1044 hrs
वानखेड़े स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रेमियों की भीड़

सचिन तेंदुलकर, श्रीकांत
बुधवार को मंसूर अली ख़ान पटौदी मेमोरियल लेक्चर के मौके पर सचिन तेंदुलकर पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत के साथ. सचिन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत श्रीकांत की कप्तानी में ही की थी.
1033 hrs

बीबीसी हिंदी सेवा के लाइव पेज पर आपका स्वागत है. यहां पर हम आपको सचिन तेंदुलकर के अंतिम टेस्ट मैच के बारे में पल-पल की ख़बरें, बीबीसी संवाददाताओं और विशेषज्ञों की राय के अलावा सोशल मीडिया पर टिप्पणियों से अवगत करवाएंगे.
1010 hrs

Posted By: Satyendra Kumar Singh